Sun. May 5th, 2024

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: ठाकुरद्वारा नगर से लेकर देहात क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान भक्तों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी एक सप्ताह पूर्व से कर ली गई थी जगह जगह हनुमान मंदिरो मे हनुमान चालीसा का पाठ, राम चरित्र मानस पाठ , सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया जगह जगह शोभा यात्रा भी निकली गयी।

नगर के नगलिया रोड स्थित वी आई पी कॉलोनी में स्थित श्री बालाजी धमार्थ ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हर्षो उल्लास व श्रद्धा भाव के साथ विधि विधान से पवन सुत हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई बालाजी धमर्थ ट्रस्ट के महंत मनोज शर्मा व अर्चना शर्मा द्वारा मंगलवार से रामचरित्र मानस पाठ का प्रारंभ किया गया बुधवार सवेरे 10:00 बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया । इस दौरान बालाजी दरबार में हनुमान भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की।

भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ बालाजी दरबार में पहुंचकर श्रद्धा भाव के साथ नतमस्तक होकर प्रार्थना की इसी दौरान उन्होंने हनुमान भक्तों का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन करने से मनुष्य में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढ़ते हैं और मनुष्य संस्कार वान बनता है इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए शाम 4:00 बजे 56 भोग लगाया गया वाद मे महा आरती में भारी संख्या में हनुमान भक्तों ने भाग लिया बाद में प्रसाद वितरण किया गया देर रात्रि तक भजन कीर्तन के भी आयोजन किए गए।

पूर्व सांसद सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि देने रतुपुरा पहुंचे CM योगी, बोले जीवन में न रुके न थके न झुके

कार्यक्रम में महंत मनोज शर्मा, अर्चना शर्मा ,अर्चित शर्मा , शकुंतला शर्मा, पुष्कर शर्मा, मृदुल शर्मा, अनिल शर्मा, गौरव शर्मा माधवी शर्मा भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । वही पीपल टोला स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई और 56 भोग क साथ आरती प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान प्रबंधक रूद्रदत्त शर्मा व हनुमान भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया बड़ा बाजार स्थित खाकेश्वर मंदिर मे सुंदरकांड का पाठ किया गया भजन कीर्तन के भी आयोजन किए गए।

इसी दौरान , अनुज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रितेश शर्मा,दीपक शर्मा, अशोक गहलोत, अनुज सक्सेना, आदी ने भाग लिया नगर के तहसील स्थित हनुमान मंदिर पर भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया क्षेत्र के गांव सवलपुर व सुरजन गर मैं हनुमान मंदिर पर विगत वर्षों की भांति हनुमान चालीसा का पाठ व हवन यज्ञ के आयोजन किए गए बाद में विशाल शोभा यात्रा भी निकल गई जिसमें धार्मिक नारे वाजी से क्षेत्र का माहौल धार्मिक में हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *