UP News: सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी डॉक्टर बर्क ने दुनिया को अलविदा कहा, 5 बार बने थे सांसद

Moradabad News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. उन्हें शारीरिक कमजोरी और लूज मोशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी.

शफीकुर्रहमान का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. उन्हें देशभर में मुस्लिमों की आवाज बुलंद करने और ईमानदार छवि होने के लिए जाना जाता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठन के समय भी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर काम किया था और वह सपा के फाउंडर मेंबर भी कहलाते थे.

वर्तमान में संभल से सपा के सांसद बर्क 5 बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा चुके थे. उन्होंने साल 1996, 1998 और 2004 में सपा से मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 3 बार जीत दर्ज की. इसके बाद बसपा के टिकट पर संभल लोकसभा से 2009 में जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद 2019 में उन्होंने सपा के टिकट पर संभल से दोबारा जीत दर्ज की थी. हालांकि, 1999 में मुरादाबाद सीट और 2014 के लोकसभा चुनाव में वह संभल सीट से महज 5174 वोटो के अंतर से हार गए थे सपा सांसद डॉक्टर शाफिकर रहमान बर्क ने अपने पोते जियाउर रहमान बर्क को भी समाजवादी पार्टी से 2022 का चुनाव लड़ाया और उन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाया

Moradabad News: मुरादाबाद ठाकुरद्वारा फोरलेन में खर्च होंगे 1000 करोड़, कटेंगे 45 हजार पेड़

मुरादाबाद। मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा होकर उत्तराखंड को जोड़ने वाली रोड को सरकार फोरलेन करने की तैयारी कर रही है इस फोर लाइन को बनाने में सरकार 1000 करोड रुपए से अधिक की धनराशि खर्च करेगी 383 करोड़ रूपया मिल गया है मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है इस रोड पर 21 किलोमीटर का बाईपास बनेगा जो टू लेन रोड को छोड़कर बनाया जाएगा जिला प्रशासन ने फोरलेन रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है जिसमें सिर्फ 25 करोड रुपए का मुआवजा बांटा गया है जबकि बाईपास की गई 12 किलोमीटर से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

मुरादाबाद के अभी पांच गांव श्यामपुर हाजीपुर बरूगुड़ा गंगा नगला और कर बापू की जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए बाकी है सरकार ने इस फोरलेन को बनाने के लिए 2 साल का टाइम दिया इस फोरलेन को मैनपुरी की फर्म 655 करोड रुपए में बनाएगी।

मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मार्ग पर 11500 बड़े और 33500 छोटे पेड़ है वन विभाग ने इस मामले में सर्वे कर लिया है डीएफओ ने 8 जनवरी को पेड़ काटने के लिए मंजूरी भी दे दी है पेड़ों की कटाई करने के लिए वन विभाग मार्किंग कर रहा है इसके लिए वन विभाग को NHI करीब 400 करोड रुपए देने के साथ पेड़ लगाने का वादा करेगा इसके बाद में पेड़ों की कटाई करेगा।

Moradabad News: खनन विरुद्ध चला अभियान, खनन लदे 11ट्रक सीज, खनन माफिया में मचा हड़कंप

पंडित अनिल शर्मा

मुरादाबाद । पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने l खनन माफिया के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत उत्तराखंड से अवैध रूप से ओवरलोडिंग खनन कर ला रहे ग्यारह वाहनों को पकड कर सीज कर दिया । खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान की सूचना पर खनन माफिया में हड़कंप मच गया । संयुक्त टीम को देखकर खनन से लदे ट्रक चालक व परिचालक सड़क किनारे ट्रको को खड़े कर फरार हो गए । प्रशासन ने इनके खिलाफ खनन समेत ओवर लोडिंग की कार्रवाई की हे ।

उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बीती रात खनन विभाग और आरटीओ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। उत्तराखंड से प्रदेश में प्रवेश करने वाली सड़कों पर चेकिंग की तो ग्यारह वाहन खनन लदे पकड़े। एसडीएम के अनुसार ट्रकों में खनन लदा है। कई में ओवरलोड के साथ खनन संबंधी प्रपत्र भी नहीं हैं। उनको सीज कर खनन, आरटीओ समेत अन्य विभागों को जांच के बाद कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

सभी वाहनों को सीज कर रतूपुरा रोड स्थित अनाज मंडी परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद खनन कारोबारियों में हड़कंच मच गया। चालकों में अफसरा तफरी मची रही। बताते चलें कि यह सारे वाहन उत्तराखंड के काशीपुर जसपुर से से यूपी के चोर रास्तो से निकल कर अपने अलग स्थानो पर जा रहे थे अभियान गोपनीयता ढंग से चलाया गया खनन की रेकी करने वाले भी आश्चर्य चकित रह गये । एसडीएम ने बताया कि लगातार अभियान जारी रहेगा।