Volleyball Tournament Moradabad: मेरठ को हराकर ढकिया का जीत के साथ आगाज,देखें वीडियो

जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में देशभर के बड़े बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे है इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ढकिया मेरठ के बीच खेला गया ढकिया ने मेरठ को हराकर जीत के साथ आगाज कर लिया।

इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेरठ और ढकिया के बीच खेला गया इस मैच में मेरठ को 25-10 और 25-18 से हराकर मैच को जीत लिया इस प्रतियोगिता में मेरठ ढकिया मुरादाबाद के अलावा राजस्थान मुजफ्फरनगर देहरादून आदि की टीम में भी भाग ले रही है। इस मौके पर डॉक्टर गुलबहार, असलम जावेद, मास्टर हारून, मास्टर रऊफ, नफीस अहमद, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment