रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान सहित 4 को सुनाई इतने साल की सजा

रामपुर। सपा नेता आज़म खान को लगातार झटके पर झटका लग रहे हैं सोमवार को आजम खान को दो झटके लगे पहले तो इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की याचिका हाई कोर्ट से खारिज कर दी गई और दूसरा झटका डूंगरपुर प्रकरण में एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर ने आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई जबकि बाकी दोषियों को पास-5 साल की सजा सुनाई।

रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर प्रकरण में आजम खान को आईपीसी की धारा 407 504 506 447 और 120 बी के तहत दोषी करार दिया इस मामले में सपा नेता आजम खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, ठेकेदार बरकत अली, और रिटायर्ड सीओ आले हसन को दोषी पाया आज चारों को दोषी पाया गया सजा सुनाई जाने के बाद आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतापुर जेल में पेशी हुई।

Loksabha Elections 2024: BSP ने 4 प्रत्याशी और किए घोषित, मेरठ बागपत से इन्हे टिकट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की चार और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए बसपा ने मेरठ बागपत कानपुर और अकबरपुर सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया कुल मिलाकर अब तक बहुजन समाज पार्टी 13 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को गढ़ रोड स्थित बुद्धा गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मेरठ हापुर लोकसभा सीट के लिए ऐलान कर दिया बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने मेरठ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया बागपत लोकसभा सीट से दिल्ली हाई कोर्ट का अधिवक्ता प्रवीण बंसल को कानपुर से कुलदीप भदोरिया उर्फ सचिन को अकबरपुर से राजेश द्विवेदी का नाम का ऐलान किया गया

सपा आज घोषित कर सकती है मुरादाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी, रुचि वीरा सहित इन की दावेदारी मजबूत

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बिगुल बज चुका है मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष इरफान सैफी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जबकि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर खींचतान चल रही।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है यहां से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन फिर से चुनाव लड़ने की मजबूत दावेदारी कर रहे हैं इनके अलावा बिजनौर से पूर्व विधायक रुचि वीरा और कांठ से विधायक कमाल अख्तर, मुरादाबाद देहात सीट से विधायक नासिर कुरेशी का नाम भी सुर्खियों में चल रहा है।

सपा नेता आज़म खान की करीबी बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को मुरादाबाद से टिकट मिलने चर्चाएं तेज हो गई है सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन,विधायक नासिर कुरेशी और कमाल अख्तर अपने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व पार्षद सलीम वारसी, केसर अली कुद्दूसी, शोएब पाशा आदि डॉक्टर एसटी हसन के समर्थन में अखिलेश यादव से मिले जबकि कमाल अख्तर को अखिलेश यादव का करीब करीबी होने का फायदा मिल सकता है।

ईरान की फैजा को मुरादाबाद के यूट्यूबर से हुआ प्यार, अब करेंगे दोनो शादी

मुरादाबाद। ईरान की फैजा और मुरादाबाद के दिवाकर को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्ती हुई। फिर प्यार हो गया। फैजा पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है। यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए।

जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान गए थे। युवती के पिता अखरोट की खेती करते हैं। दिवाकर और फैजा के स्वजन शादी के लिए राजी हो गए। दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आ गई। धूमधाम से शुक्रवार को दोनों की सगाई की गई।

दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से धर्म की पाबंदी नहीं है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद विधिवत शादी करेंगे।

मुरादाबाद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को होगी वोटिंग

 मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान भले ही 19 अप्रैल को होगा लेकिन जनपद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान सात मई को होगा। जी हां, चौंकिए मत, यह सच्चाई है और इसका बकायदा प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ऐलान किया है।

मालूम हो कि भारत के निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और इसके तहत मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, नगीना लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और तीसरे चरण में संभल में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग की घोषणा के तुरंत बाद शाम 5:30 बजे मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता की और बताया कि पूरे जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुरादाबाद जनपद में पांच विधानसभाएं मुरादाबाद, कांठ, ठाकुरद्वारा, बिलारी और कुंदरकी शामिल हैं लेकिन बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में नहीं आती हैं बल्कि यह दोनों विधानसभाएं संभल लोकसभा क्षेत्र में आती है और संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी है। ऐसे में बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सात मई को ही वोट डाले जाएंगे।

इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती भी मुरादाबाद में ही होगी।उन्होंने बताया कि इसी तरह बिजनौर जनपद की बड़ापुर विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है और वहां की बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट के लिए पहले ही चरण में मतदान है। इसलिए कोई फेरबदल नहीं है।

ठाकुरद्वारा में अधिवक्ता पर हमले का प्रयास, अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

Moradabad News: मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर हमला करने के प्रयास की शिकायत दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

शनिवार को अधिवक्ता दिग्वेंद्र राणा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के दो लोग उनके परिजनों से रंजिश रखते हैं और इसी के चलते उन्होंने एक साल पहले उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अधिवक्ता का कहना था कि रोज की भांति शनिवार को वह अपने चेम्बर पर विधि कार्य में लगे हुए थे।

आरोप है कि तभी उक्त दो लोग वहां आये और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए बैल्ट निकाल ली। अधिवक्ता का कहना है कि आसपास मौजूद अधिवक्ताओ ने उसे हमलावरों से बचाया। इस मामले में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोतवाली पंहुचकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर रनवीर चौधरी,स्वतंत्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, विवेक कुमार गहलोत, मोहम्मद शाहिद, अरूण कुमार भारद्वाज, नसीम अहमद, योगेंद्र यादव आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Lok Sabha Election: अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और रामपुर में कब होगा मतदान? जानिए यहां

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।

देश में कब होंगे लोकसभा चुनाव?

  • पहला चरण- 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण- 7 मई
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पाचवां चरण – 20 मई
  • छठा चरण- 25 मई
  • सातवां चरण – 1 जून
  • नतीजे- 4 जून

यूपी में पहला चरण: 19 अप्रैल को 8 सीटों पर चुनाव

  • सहारनपुर
  • कैराना
  • पीलीभीत
  • रामपुर
  • मुजफ्फरनगर
  • नगीना
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद

यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव

  • अमरोहा
  • मेरठ
  • बागपत
  • गाजियाबाद
  • गौतमबुद्ध नगर
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • मथुरा

यूपी में तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूं
  • आंवला
  • बरेली

यूपी में चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

  • शाहजहांपुर
  • खीरी
  • धौरहरा
  • सीतापुर
  • हरदोई
  • मिश्रिख
  • उन्नाव
  • फर्रुखाबाद
  • इटावा
  • कन्नौज
  • कानपुर
  • अकबरपुर
  • बहराइच

यूपी में पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

  • मोहनलालगंज
  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • अमेठी
  • जालौन
  • झांसी
  • हमीरपुर
  • बांदा
  • फतेहपुर
  • कौशांबी
  • बाराबंकी
  • फैजाबाद
  • कैसरगंज
  • गोंडा

यूपी में छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

  • सुल्तानपुर
  • प्रतापगढ़
  • फूलपुर
  • इलाहाबाद
  • अम्बेडकरनगर
  • श्रावस्ती
  • डुमरियागंज
  • बस्ती
  • संतकबीर नगर
  • लालगंज
  • आजमगढ़
  • जौनपुर
  • मछलीशहर
  • भदोही

यूपी में सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

  • महराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चंदौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज

Moradabad News: जेल में बंद आसाराम बापू के समर्थन में महिलाएं और पुरूष सड़कों पर,तुरंत रिहाई की मांग

मुरादाबाद। बलात्कार के आरोप में जोधपुर कारागार (Jodhpur Jail) में बंद आसाराम बापू के समर्थन में पहली बार अनुनाई महिलाएं और पुरूष सड़कों पर उतरे और उन्होंने जुलूस(procession) निकाला और कलेक्ट्रेट(Collectorate) पर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate’s Office) पर प्रदर्शन(Display) कर संत आसाराम बापू (Saint Asaram Bapu)को निर्दोष बताया और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की और कहा कि जोधपुर कारागार में बंद पूज्य संत आसाराम बापू की हालत इन दिनों बेहद गंभीर और उन्हें इच्छा अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

मंगलवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति(Shri Yoga Vedanta Seva Samiti) के बैनर तले संत आसाराम बापू की अनुयाई बहाने बड़ी तादाद में महिला थाना कै पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क (Doctor Bhimrao Ambedkar Park)पर एकत्र हुई और यहां से हाथों में बैनर और पत्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ को चली इस दौरान संत आसाराम बापू को पूज्य बताते हुए महिलाओं ने तुरंत रिहाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रही थी बाद में यह महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और गेट पर प्रदर्शन के बाद कुछ पल के लिए एसएसपी कार्यालय (SSP Office)पर नारेबाजी की।

इसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय पर काफी देर तक नारेबाजी की बाद में ज्ञापन लेने के लिए संबंधित अधिकारी आई तो उन्होंने जिला अधिकारी को ही ज्ञापन देने की बात कही इस पर प्रदर्शन कार्यों को बताया गया जिलाधिकारी कोर्ट में है और उन्हें ही ज्ञापन देना है तो इंतजार करना पड़ेगा चाहे तो आप ज्ञापन दे दीजिएगा बाद में जिलाधिकारी से मिल लें। इस पर आशाराम बापू के अनुयायी मान गए और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत चार ज्ञापन दिए।

श्री योग वेदांत सेवा समिति मुरादाबाद (स्थान का नाम) द्वारा राष्ट्रपति के नाम से सांसद, विधायक, जिलाधिकारी को पूज्य संत आशारामजी बापू की शीघ्र अतिशीघ्र रिहाई व उन्हें उनकी इच्छानुसार चिकित्सा सुविधा दिए जाने की माँग करते हुए हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री योग बेदांत सेवा समिति के। प्रवक्ता अंकित असवाल ने बताया कि झूठे आरोपों के तहत जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है।

जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ-दर्द की तकलीफ थी लेकिन 11.5 वर्ष से अधिक समय से लगातार कस्टडी के तनावयुक्त वातावरण से अब 86 वर्ष की इस वयोवृद्ध अवस्था में उनको हृदयरोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि (prostate enlargement), संधिवात (arthritis) एवं रक्ताल्पता (anaemia) आदि नयी बीमारियों ने भी घेर लिया है।

तनावमुक्त वातावरण में इच्छानुसार चिकित्सा आदि के अभाव से इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्ति न होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।आशारामजी बापू 13 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक जोधपुर के एम्स अस्पताल में कार्डियक आई.सी.यू. में भर्ती रहे हैं। AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 3 गम्भीर (99%, 90% और 75%) ब्लॉकेज हैं। बापूजी को लगातार रक्तस्राव हो रहा है, जिसकी वजह से उनके हीमोग्लोबिन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। उनकी गम्भीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगायी गयी थी जिसे उनके रोग की भयानकता को अनदेखा करके रद्द कर दिया गया।

कहा कि आशारामजी बापू ने अपना सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में, राष्ट्रोत्थान के लिये लगा दिया, उनके अनेक विच लोकहितकारी सेवाकायों के द्वारा किसी मत, पथ, सम्प्रदाय के भेदभाव के बिना करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं, फिर भी आज उनके स्वास्थ्य की इतनी गम्भीर स्थिति में उन्हें अनुकूल, उत्तम और त्वस्ति इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। बापूजी के केसों के तथ्यों और सबूतों को देखते हुए तो अनेका कानूनविदों का कहना है कि उन्हें निदर्दोष छोड़ा जाना चाहिए। जबकि उन्हें स्वास्थ्य सुधार के लिए भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है।

2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कैदी को खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत देने में उदारता बरती जानी चाहिए। व्यक्ति का सेहत ठीक रहे यह सबसे जरूरी है। उसकी सेहत से संबंधित समस्याओं का राज्य सरकार ध्यान रखे, न्यायपालिका को भी इसे सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए।” यह हर नागरिक का ऐसा संवेदनशील मौलिक अधिकार है जिसकी रक्षा होनी ही चाहिए। लेकिन आशारामजी बापू के मौलिक अधिकार का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

कहा कि घोटाले, हत्या, बमब्लास्ट जैसे जघन्य केसों के आरोपियों, दोषियों को भी जब राहत दी जाती है तो निदोष संत आशारामजी बापू को उनकी इच्छा के अनुरूप उचित इलाज कराने से क्यों वंचित रखा जा रहा है? यह उनके मानवाधिकारों व संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जिससे उनके देश-विदेश के करोड़ों साधक शिष्य अत्यंत व्यथित है।

श्री योग वेदान्तं सेवा समिति एवं सभी साधक परिवार, नारी संगठन एवं कई हिन्दू संगठनों के द्वारा यह मांग की गई कि देश, धर्म, संस्कृति और समाज के सर्वांगीण उत्थान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का बड़ा योगदान है। अतः सरकार द्वारा पूज्य बापूजी को उनकी इच्छानुसार यथेच्छित स्थान पर यथानुकूल चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु शीघ्रातिशीघ्र राहत दी जानी चाहिए व उनके मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए व 86 वर्षीय उम्र और वृद्धावस्था को देखते हुए उनकी शीघ्रातिशीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु योग्य स्तर पर उचित कार्यवाही की जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य कई साधकगण व प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।

Moradabad News: सिंचाई विभाग का जिलेदार विजयवीर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर का कार्य क्षेत्र जनपद बिजनौर के अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा एवं मुरादाबाद सदर तक फैला हुआ है। जिलेदारी स्तर पर नार्दन इण्डिया कैनाल एक्ट की धारा- 70 के वादों की प्रथम सुनवाई की जाती है ।

ठाकुरद्वारा जिलेदारी में काफी समय से उप राजस्व अधिकारी/ विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट और एसडीओ की मिलीभगत से मोटी रकम वसूलकर वाद का स्थानीय स्तर पर निपटारा किया जा रहा है । काजीपुरा निवासी मासूम अली पुत्र अबरार हुसैन से नहर पर अवैध पुलिया बनाये जाने के प्रकरण का निपटारा करने को मोटी रकम तय की गई पीडित द्वारा इसकी गुहार एंटी करप्शन टीम से की गई।

मासूम अली की शिकायत पर टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नवल मारवाह, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार , मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, कृष्णपाल सिंह, आरक्षी प्रियंकर कुमार, दीपक पुनिया, राहुल कुमार, एव आरक्षी चालक पिन्टू सिंह आदि की टीम गठित कर पूर्व नियोजित ढंग से पाँच हजार रूपए के नोटो पर कैमिकल लगाकर जिलेदार को दिये गये ।

एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाहक जिलेदार विजयवीर सिंह सिंचाई पर्यवेक्षक पुत्र ओमपाल सिंह , नियुक्ति तिथि 11 अगस्त 2006 को सरेआम रिश्वत लेते हुए रंगो हाथों दबोच लिया और पकड़कर अपने साथ ले गई। खबर फैलते ही सिंचाई विभाग के बिजनौर, धामपुर और मुरादाबाद के कार्यालयों में खलबली मच गई । बताया गया कि सिंचाई विभाग धामपुर के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार एक तेजतर्रार आफिसर हैं उनकी शख्ती और सतर्कता के बावजूद उनके अधीन जिलेदार का रिश्वत प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

UP News: घूंघट ओढ़कर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची महिला IAS अधिकारी, फिर मचा हड़कंप

Firozabad News: 2021 बैच की महिला IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद के घूघट की चर्चा खूब हो रही है UP के फिरोजाबाद जिले में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में तैनात IAS महिला SDM औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए ज्वांइट मैजिस्ट्रेट घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं.

इस दौरान उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं. शुरूवात में उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया. लेकिन जब खुलासा तब हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM मैडम निकलती हैं, फिर क्या वहाँ तो मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए. SDM को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं।