मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का निधन, भाजपा जीतेगी तो उप चुनाव होगा- डीएम

Moradabad News: मुरादाबाद लोकसभा के BJP प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
कुँवर सर्वेश कुमार ठाकुरद्वारा से पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे।

भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे। वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे। 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था। उनके बेटे शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।

भाजपा जीतेगी तो उप चुनाव होगा- डीएम
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार के निधन की जानकारी मिली है। इससे चुनाव प्रक्रिया पर को कोई असर नहीं पड़ेगा। मतगणना निर्धारित तिथि पर आयोजित होगी। यदि भाजपा चुनाव जीतती है तो उप चुनाव होगा। भाजपा हारती है तो कुछ नहीं होगा।

Moradabad Loksabha 2024: वोटरों में भरा जोश, सांसद एसटी हसन को लेकर किया बोले अखिलेश

Moradabad News: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में रैली करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने 25 मिनट के भाषण में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को भी खत्म कर दिया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सांसद डॉक्टर एसटी हसन को भी मनाने की कोशिश की उन्होंने कहा उन्होंने एसटी हसन ने रामपुर से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद एसटी हसन के समर्थक पूरी तरह चुनाव में जुड़ जाए और गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा को जीत दिलाएं आने वाले समय में उनका सम्मान किया जाएगा मौजूद लोगो की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 19 तारीख को वोट की ताकत का जरूर इस्तेमाल करें ईद पर बाहर से आए लोग वोट डालने के बाद ही अपने काम पर जाएं।

जनसभा में मुरादाबाद देहात विधायक हाजी नासिर कुरेशी, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां, बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम, संभल से गठबंधन प्रत्याशी जियाउर रहमान वर्क, पूर्व विधायक उस्मान उल हक, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, नौगांव विधायक चौधरी समरपाल, सिंह, पूर्व विधायक विजय यादव, पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी, पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां, पूर्व विधायक हाजी रिजवान आदि रहे।

Moradabad News: शरीफ नगर में घर के बरांडे में लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर में 30 वर्षीय युवक का शव घर के बरांडे में लटका मिला। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर पहना था। देर रात तक स्वजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

ठाकुरद्वारा कोतवाली के गांव शरीफ नगर निवासी अमर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बृहस्पतिवार की दोपहर घर के बरांडे में छत के जाल से लटका मिला। परिवार के सदस्य घर से बाहर गए थे। उन्होंने घर पहुंच कर देखा तो नीरज कपड़े के फंदे से लटका था उसके शरीर पर सिर्फ एक अंडरवियर पहने था।

शव के पास ही एक कुर्सी और चप्पल रखी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना नहीं दी। आसपास के लोगों का कहना है कि नीरज शराब का आदी था। नशे की चल लत के चलते ही उसने आत्महत्या की है। नीरज की मौत पर परिवार के सदस्यों का रोते विलखते बुरा हाल है।

Eid Shopping in Thakurdwara: ठाकुरद्वारा में चांद रात पर ईद की शॉपिंग को जा रहे तो पढ़ते जाइए ये खबर

चांद रात पर ठाकुरद्वारा में ईद की शॉपिंग जोरों पर है। बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग नए कपड़े, जूते, चप्पल, सेवइयां, मिठाई और अन्य सामान खरीद रहे हैं। ठाकुरद्वारा के मुख्य बाजार, बुध बाजार और अन्य बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को सजाया है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर दे रहे हैं।

नए कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है। लोग अपने लिए, अपने बच्चों और अपने परिवार के सदस्यों के लिए नए कपड़े खरीद रहे हैं। कुर्ता-पायजामा, शेरवानी, सलवार-कमीज, और अन्य कपड़ों की बिक्री जोरों पर है।

जूते-चप्पलों की भी डिमांड

जूते-चप्पलों की भी अच्छी डिमांड है। लोग नए जूते-चप्पल खरीदकर ईद का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

सेवइयां और मिठाई की बिक्री

सेवइयां और मिठाई की बिक्री भी जोरों पर है। लोग ईद के दिन अपने परिवार और दोस्तों को सेवइयां और मिठाई खिलाने की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था

ईद की खरीदारी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिसकर्मी बाजारों में गश्त कर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं।

ईद का त्योहार

ईद का त्योहार मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार रमजान महीने के अंत में मनाया जाता है। इस त्योहार पर मुसलमान नए कपड़े पहनकर, सेवइयां और मिठाई खाकर, और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं।

ठाकुरद्वारा में ईद

ठाकुरद्वारा में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लोग ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में जाते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के लिए नए कपड़े, जूते-चप्पल, सेवइयां, मिठाई और अन्य सामान खरीदते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता आनंद तिवारी का गोरखपुर में स्वागत

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के प्रदेश प्रवक्ता व त्रिवेणी चीनी मिल रानी नंगल ठाकुरद्वारा के सीनियर मैनेजर आनंद तिवारी का गोरखपुर पहुंचने पर ब्राह्मण महासंगठन के जिला अध्यक्ष नितेश पांडेय ने अपनी टीम के साथ फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।

शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता आनंद तिवारी ने गोरखपुर के ब्राह्मण समाज के भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए ब्राह्मणों को एकजुट का परिचय देना चाहिए और सगठन को मजवूत करे किसी तरह का कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहि ब्राह्मण समाज के हर सुख दुख में साथ देना होगा।

आज ब्राह्मण समाज लगातार अपनी ताकत का अनुभव कराने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं । वह ब्राह्मण समाज के मान सम्मान के लिएहर तरीके की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं गोरखपुर के जिला अध्यक्ष नितेश पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्माकर द्विवेदी ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए हर तरीके से सहयोग करने का वचन दिया ।

UP News: मुख्तार अंसारी ने जनता के बीच रहकर दुख दर्द बांटा,इतने वर्षो जेल में रहकर भी जनता ने जिताया – अखिलेश यादव

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी के निधन के उपरांत उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं शोक संवेदना व्यक्त की

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की अखिलेश यादव ने कहा की मुख्तार अंसारी के दादा नाना का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या प्रशासन और सरकार भेदभाव नहीं कर रही? क्या हम आप ये स्वीकार कर लेंगे कि नेचुरल डेथ थी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल में रहा हो उसके बाद भी जनता जिता रही हो, इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर उसका दुख दर्द बांटा है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने खुद कहा कि उसको ज़हर दिया जा रहा है और वही बात सामने आई। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से इंस्टीट्यूशंस पर भरोसा कम हुआ है।

शराब पिलाकर भाई ने कर दी बहन की हत्या, घर में ही बना दी कब्र, ऐसे हुआ खुलासा

दुनिया में ना सिर्फ सब से अटूट रिश्ता बहन भाई का मना जाता हे। बहन भाई की कलाई पर रक्षा का धागा इस लिए बंधती है कि भाई उस की रक्षा करेगा। परंतु जब भाई ही बहन का हत्यारा बन जाय तो क्या कहेंगे।? ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में देखने को मिला। जब एक भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की जान का दुश्मन बन बैठा जहां, बड़ी बहन शराब पीकर इधर-उधर घूमती थी। इससे होती बदनामी से परेशान भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।

सपा उम्मीदवार रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच बहस, वीडियो आया सामने

कब्र के पास 19 दिनों तक सोता रहा बेरहम भाई

भाई वहीं तक नहीं रुका बल्कि उसने मृत बहन के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर कब्र बनाई और उसमें दफन कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि 19 दिनों तक वह उसी कमरे में रहता रहा। आखिरकार, पुलिस ने आरोपी भाई की निशानदेही पर बहन की लाश को गड्ढे से निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक बहन का नाम रानी था और वह 40 साल की थी। उसके छोटे गैंगस्टर भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को छुपाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। इतना ही नहीं, किसी को शक न हो उसके लिए कमरे में पक्का फर्श डाल दिया।

यहां से शुरू हुआ था मामला

दरअसल, 40 साल की रानी अपने पति और बच्चों के साथ रुद्रपुर में रहती थी और अपनी मां की गामी की होली के मौके पर मायके सुभाष नगर थाना क्षेत्र में आई हुई थी। जहां वह अपने भाई लखन के यहां रुकी हुई थी। तभी पास में रहने वाले छोटे भाई रामू के पास पहुंच गई और उसके बाद रानी का कुछ अता-पता नहीं लगा।

रानी के लापता होने के बाद घर वालों ने 27 मार्च को सुभाष नगर थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच की और घर वालों से पूछताछ करने पर सबकी सुई रानी के छोटे भाई गैंगस्टर रामू की तरफ घूमी। पुलिस ने रामू के घर के कमरे में पड़ी फर्श और उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो रानी के बारे में जो कहानी सामने निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस दंग रह गई।

सऊदी अरब नौकरी करने गए फरीदनगर के युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

भाई बहन ने दोनो ने साथ बैठ कर पी शराब

क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जब रामू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी 40 साल की शादीशुदा बहन रानी शराब पीने की आदी थी और शराब पीकर इधर-उधर घूमती थी। इसके चलते बदनामी होती थी और परेशान होकर उसने 15 मार्च की रात को ही बहन को मारने का मन बना लिया। पहले बहन के साथ उसने शराब पी और जब बहन नशे में हो गई तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

उसने घर के कमरे में ही 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा और लाश को दफन कर दिया। खुदी मिट्टी को देखकर किसी को शक न हो इसलिए उसने कमरे में पक्का फर्श खुद ही डाल लिया। हालांकि, पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में हत्या का पूरा खुलासा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई की निशानदेही पर रानी की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Moradabad News: सऊदी अरब नौकरी करने गए फरीदनगर के युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Moradabad News: सऊदी अरब काम करने गए युवक की रियाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तीन युवक कार से रियाद जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की टक्कर होने पर तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार को जनपद मुरादाबाद के फरीदनगर गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन पुत्र जमील अहमद रोजगार के लिए 8 साल पहले सऊदी अरब गया था वहा पर मुहम्मद मोहसिन डीजल मैकेनिक का काम करता था कंपनी के काम के सिलसिले में बुधवार की देर रात सहरी के बाद तीन युवकों के साथ कर से रियाद जा रहा था बुधवार को शहरी खाने के बाद मोहम्मद मोहसिन अपने पाकिस्तानी साथी और एक बिहार के साथी के साथ रियाद में कार की मरम्मत के लिए जा रहे थे कर जैसे ही आलममरी कंपनी के सामने पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे हैं डंपर से भिड़त हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

Moradabad News: अख्तर अली खान बने मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव, समर्थको में खुशी की लहर

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह द्वारा ठाकुरद्वारा से सपा नेता अख्तर अली खान एडवोकेट को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया।


ये भी पढ़े- मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, खूबसूरत प्रेमिका को कंकाल में बदला, 95 दिन बाद सूटकेश में मिली शहनूर की लाश

बुधवार को सपा नेता अख्तर अली खान को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का राष्ट्रीय सचिव बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर है सपा अख्तर अली खान ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं जो जिम्मेदारी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे दी है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरी करूंगा और संगठन को मजबूत बनाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Moradabad News: परीक्षाफल देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे, मोहम्मद अनस को मिला प्रथम स्थान

अनिल शर्मा
Moradabad News
: उच्च प्राथमिक विद्यालय सरकड़ा परमपुर माफी में परीक्षाफल वितरण किया गया साथ ही कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को विदाई भी दी गई।
परीक्षाफल वितरण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह एवं संकुल शिक्षक अकरम हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया विद्यालय में कक्षा 8 की परीक्षा में मोहम्मद अर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बालिकाओं का कब्जा रहा द्वितीय स्थान, सदफनूर,माहेनूर,अरसुमा और रानिश ने प्राप्त किया तृतीय स्थान बालक अनिकेत ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर बालक बालिकाओं उत्साहवर्धन करने के लिए को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए शील्ड एवं मेडल तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार हेतु विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं शिवकुमार, भावना, अर्चना धामा, अमजद अली, श्री सत्य प्रकाश सिंह, सुनीता यादव, अमृता यादव द्वारा मेडल प्रदान किए गए । परीक्षाफल वितरण के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर संकुल शिक्षक अकरम हुसैनने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा की जीवन के हर मोड़ पर उन्हें दो रास्ते मिलेंगे एक सही रास्ता होगा और एक गलत होगा उन्हें अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सही रास्ते को चुनना है। और एक कामयाब नागरिक बनने की ओर अग्रसर होना है। अगर कोई समस्या कभी सामने आए तो उससे घबराना नहीं है। हर समस्या अपना समाधान लेकर ही पैदा होती है। इस अवसर पर शिव कुमार सहायक अध्यापक ने छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ लिख कर समाज में अपने मां-बाप और गुरुओं का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

भावना सहायक अध्यापिका ने छात्र-छात्राओं को इस दुनिया की मेले से तुलना करते हुए बताया कि मेले में हमें बहुत सी चीज आकर्षित करती हैं , मगर हम सिर्फ अपने काम की चीजों को ही वहां से चुनते हैं इसी तरह दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए दुनिया की चकाचौंध को नजरअंदाज कर आगे बढ़ना है। एक तरफ जहां छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फल पाकर प्रसन्न थे , वही विद्यालय से विदा होते समय उनकी आंखें भर आई इस माहौल ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भी भावुक कर दिया।