Loksabha Election 2024: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आमने-सामने

हरिद्वार। खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार सीट से नामांकन कर दिया है। उमेश कुमार ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार सीट से नामांकन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, 1 घंटे चली मुलाकात

कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे का नाम चर्चा में है। बता दें कि विधानसभा के चुनाव में उमेश कुमार ने भाजपा के गढ़ में खानपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। अब उनके लोकसभा से नामांकन करने के बाद इस सीट पर चुनाव दिलचस्प होगा।

नामांकन के बाद उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है। यहां के बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। उमेश ने कहा किसानों की दुर्गती हो ही रही है और सभी सरकारें हमें गुलाम बनाना चाहती हैं।

1052 करोड़ की लागत से बनेगा रुद्रपुर बाईपास, PM मोदी ने किया शिलान्यास,

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1052 करोड़ रुपये लागत की रुद्रपुर बाईपास परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेस वे सहित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

इसके तहत उत्तराखंड में 1052 करोड़ रुपये लागत की रुद्रपुर बाईपास परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

आईआरडीटी ऑडिटोरियम से कार्यक्रम में शामिल हुए जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। बीते एक दशक में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गईं। उन्होंने कहा कि 1052 करोड़ रुपये की 21 किलोमीटर का रुद्रपुर बाईपास बनने से राज्यवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।जोशी ने इसके लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजानदास, सचिव पंकज पांडे आदि मौजूद रहे।

परियोजना में बनेंगे कई पुल और फ्लाईओवर

रुद्रपुर देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल हब में से एक है। राज्य की सिडकुल परियोजना के तहत यहां 1300 से अधिक कंपनियां स्थित है। अब रुद्रपुर बाईपास के तहत दो आरओबी, छह छोटे पुल, एक फ्लाईओवर और दो रेलवे आरओबी बनाए जाएंगे।

Haldwani Violence: मुमताज ने सुनाई आपबीती, बच्चो के लिए लेने गए थे दूध,वापस आई लाशे

हल्द्वानी। वनभूलपुरा में उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए 45 वर्षीय जाहिद उर्फ जॉनी की सास मुमताज बेगम ने कर्फ्यू खुलने पर रविवार को बातचीत में आपबीती सुनाई। मुमताज ने बताया कि उनका दामाद रोजाना की तरह बच्चों के लिए दूध लेने घर से निकले थे। इसी बीच क्षेत्र में हंगामा हो गया। शोरगुल सुनकर मोहम्मद अनस (16) पिता को वापस घर बुलाने के लिए निकला, लेकिन दोनों देर रात तक घर नहीं लौटे। रात में बाप-बेटे की लाशें घर पहुंचीं, दोनों को गोली लगी थी। मुमताज ने बताया कि यह घटना कैसे हुई, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए।

रविवार को कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद रिश्तेदार घर पहुंचे थे। जाहिद के घर पर मातम का माहौल था। जाहिद की बहन और परिजन रो- रोकर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे

जाहिद बच्चों के लिए दूध लेने गए थे, इसी बीच क्षेत्र में हंगामा हो गया। शोरगुल सुनकर अनस पिता को बुलाने चला गया। देर रात दोनों के शव घर में आए, उन्हें गोली लगी थी। मुमताज ने मामले की जांच करने की गुहार लगाई है।बीती आठ फरवरी की रात वनभूलपुरा में प्रशासन और पुलिस। की मौजूदगी में नगर निगम की टीम मलिक के बगीचे से अतिक्रमण हटाने गई थी। इस बीच यहां पथराव और आगजनी शुरू हो गई।उपद्रवियों ने नगर निगम, पुलिस और मीडिया कर्मियों की गाड़ियां फूंक डालीं। साथ ही वनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी।

Jaspur News: खेल को लेकर हुए विवाद में पेट में घोंपा चाकू, आंते बाहर, हायर सेंटर रेफर

तौफीक अहमद
उधम सिंह नगर/जसपुर।
वॉलीबॉल खेल को लेकर शुरू हुए विवाद में युवक को उसके पड़ोसी ने पेट में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसकी आंख बाहर आ गई आनंद फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत चिंता जनक से हायर सेंटर रेफर कर दिया। दिया।

तहसील के समीप कुछ युवक वॉलीबॉल खेल रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान तहसील रोड निवासी गुलशेर (20 वर्ष) पुत्र जमील अहमद की पड़ोसी युवक से खेल को लेकर नोकझोंक हो गई। गुस्साए युवक ने अपनी अंटी में से चाकू निकाल कर गुलशेर के घोंप दिया। इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल गुलशेर को अस्पताल लेकर पहुंचे। ईएमओ डॉ. महताब ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ नामदर्ज अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी हे।

बेमेल मोहब्बत का दर्दनाक अंत, परचून की दुकान से शुरू हुई थी लव स्टोरी

रुद्रपुर। बेमेल प्रेम की एक कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है। शादीशुदा एक विवाहित महिला अपने से 12 साल छोटे प्रेमी के प्रेम में इस हद तक पागल हो गई कि पति और बच्चों को भुला कर प्रेमी के साथ तीन दिन पूर्व फरार हो गई और फिर दोनो ने अपनी जान भी गंवा दी।

मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का हे एक प्रेमी युगल ने गढ़मुक्तेश्वर यूपी में जहर खाकर खुदखुशी कर ली। घटना से
दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। महिला तीन बच्चों की मां थी और प्रेमी अविवाहित था मिली जानकारी के अनुसार, भूरारानी निवासी बबलू (20) पुत्र रामलाल ई-रिक्शा चलाता था। वहीं रेखा (32) पत्नी तिजेंद्र सैनी घर के पास परचून की दुकान चलाती थी। बबलू की मां ने बताया कि गुरुवार सुबह बबलू कालाढूंगी किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। रेखा के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को रेखा भी दोपहर को बिना किसी को बताए घर से चली गई। रात तक घर नहीं आने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

शनिवार के रात पुलिस ने बबलू के परिजनों को जानकारी दी कि बबलू और रेखा बदहवासी की हालत में गढ़मुक्तेश्वर में मिले हैं। इसके बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबलू के परिवार ने इसकी सूचना रेखा के परिजनों को दी। दोनों परिवार मेरठ को रवाना हो गए। वहीं शनिवार रात दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई

ई-रिक्शा चलाता था युवक, महिला की थी परचून की दुकान

बबलू दो भाइयों में सबसे छोट था जबकि रेखा की एक 14, एक दो साल की बेटी और 12 साल का बेटा है। रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ में दोनों का पोस्टमार्टम्म करने के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था दोनों ने एक साथ घर से जाने का प्लान बनाया। हालांकि दोनों के पास से कोड सुसाइड नोट नहीं मिला है।