Moradabad News: चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर आरपीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
आरपीएसएफ फोर्स के जवानों ने पुलिस के साथ लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर ठाकुरद्वारा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र व नगर में अपराध नियंत्रण करने को लेकर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में फोर्स के जवानों के साथ मुख्य मार्गो पर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भारी फोर्स आरपीएसएफ के एसआई संदीप बालियान जवानों के साथ क्षेत्र व नगर में पैदल मार्च निकाल कर लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत नगर में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र ग्राम राघुवाला ,मलपुरा, लक्ष्मीपुर सहित नगर के मुख्य मार्ग कोतवाली , बुधबाजार , बाज़ार गंज , राजीव मार्केट, कदीर तिराहा,चलचित्र ढाल, कमालपूरी चोराहा, अस्पताल रोड पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की पैदल फ्लैग मार्च अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

इस मशीन से होगा राशन का वितरण, अब डीलर नही कर सकेंगे हेरा फेरी, मशीन खोलेगी पोल

पंडित अनिल शर्मा

आपूर्ति विभाग द्वारा ई पाश मशीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने के लिए से आई इंजीनियर ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र के राशन विक्रेताओं को ई पाश मशीनो को चलाने की एक टिप्स से ट्रेनिंग दी इंजीनियर दिनेश तिवारी ने राशन विक्रेताओं को स्टार से मशीनों के संबंध में जानकारी देने व पोर्टल पर जारी करने के संबंध में जानकारी दी कहा कि किसी भी राशन वितरक ने हेरा फेरी करने का प्रयास किया तो यह ऑटोमेटिक मशीन और कांटे बंद हो जाएंगे और इसका पूरा बायोडाटा पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा ।

अब राशन वितरक राशन वितरण के दौरान हेरा फेरी नहीं कर सकेंगे राशन उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिलेगा यह बात सुनते ही क्षेत्र के तमाम राशन वितरको के चेहरे पर मायूसी छा गई । सब शिकायत मिलती थी कि राशन वितरक रारान उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक के अनुसार कम कम राशन वितरण करते थे राशन उपभोक्ताओं को निशुल्क मिलने वाला राशन कम मात्रा में प्राप्त होता था राशन वितरक ऐसा नहीं कर सकेंगे जेई दिनेश तिवारी ने बताया पहले यह 3 जी की मशीने थी लेकिन अब 4G मशीने है।

इन इलेक्टोनिक मशीन से काटे एटेच होगे आपूर्ति निरिक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी समय पूर्व क्षेत्र के राशन वितरण के लिए ई-पाश मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटे आए हुए थे लेकिन कंपनी द्वारा ट्रेनर ने आने की वजह से की जा सके जिसके चलते तहसील सभागार में 25 राशन वितरको को ई पाश मशीन व काटे वितरित किए गये । इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक सिंह व डिलारी ब्लॉक क्षेत्र केआपूर्ति विकसित राणा प्रताप सिंह व क्लर्क कपिल कुमार बैठक मे इस दौरान राशन डीलर रिजवान, अंकित साजिद, सरदार अली,इरफान, सहित अन्य लोग मौजूद रहै।

Moradabad Loksabha Seat: मुरादाबाद में सपा से दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कोन होगा प्रत्याशी, जाने

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन ने नामांकन किया, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा चुनाव लड़ेंगी, रुचि वीरा ने नामांकन पत्र सपा सिंबल के साथ दाखिल कर दिया है। कुल मिलाकर अभी तक मुरादाबाद से सपा अपने प्रत्याशी को कंफर्म नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़े- Rampur Loksabha Seat: सपा में फूट आजम खां के करीबी आसिम राजा ने किया नामांकन, दूसरे ने…


मुरादाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। रुचि वीरा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया। आज उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी, लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया। कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने अभी तक स्थिति साफ नही की है।

Rampur Loksabha Seat: सपा में फूट आजम खां के करीबी आसिम राजा ने किया नामांकन, दूसरे ने…

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी दो भागों में बटी नजर आ रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रत्याशी ऐलान करने के बाद भी आजम खान के गरीबी आसिम राजा ने नामांकन कर दिया है बुधवार को सुबह असीम राजा प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान के साथ कलेक्टर पहुंचे और नामांकन किया बोले कि वह ही समाजवादी पार्टी से लड़ेंगे।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर से टिकट दिया है सपा नेता आज़म खान की मर्जी के मुताबिक प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर समाजवादी पार्टी रामपुर ने चुनाव में बहिष्कार करने का ऐलान किया है ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा है मिल रही है रामपुर सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर पूर्व प्रत्याशी आसिम राजा चमरोआ विधायक नसीर खां सहित तमाम नेताओं ने मीडिया से बात की और चुनाव में बहिष्कार करने का ऐलान किया था टिकट पर फैसला न होने के कारण आजम खान सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह खुद तय करें कि रामपुर से कौन प्रत्याशी होगा।

Kairana Loksabha Seat: सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने कराया नामांकन, पुलिस ने उतरवायी सपा नेता की टोपी

कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने शामली पी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया करण लोकसभा सीट से प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पवार सपा की टोपी लगाकर नामांकन जब पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और प्रोफेसर सुधीर पवार की पुलिस तीखी नोकझोंक भी हुई।

बाद में सुबह प्रत्याशी के प्रस्ताव सुधीर बाद में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक सुधीर पवार टोपी उतार कर नामांकन कक्ष में गए सपा प्रत्याशी इकरा हसन के भाई कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को भी कलेक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया प्रोफेसर सुधीर पवार ने कहा की टोपी लगाने का अधिकार हर किसी को है मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

Moradabad Loksabha Seat: सपा ने आजम खान को दिया झटका, एसटी हसन होंगे मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी

आज़म खां के दबाव को समाजवादी पार्टी ने झटक दिया। मुरादाबाद सीट से अब एसटी हसन ही चुनाव लड़ेंगे। रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है। कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी। दरअसल आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे।

बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा बिजनौर की रहने वाली हैं जो सपा नेता आज़म खां की करीबी मानी जाती हे आजम खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है। सपा सांसद एसटी हसन के भतीजे मसूदुल हसन ने डॉक्टर एसटी हसन के सपा प्रत्याशी होने की पुष्टि की।

Moradabad News: सपा ने रुचि वीरा को नामांकन करने से रोका, मुरादाबाद में स्थिति साफ नहीं

समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कल दोपहर सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन में मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र कल दाखिल कर दिया था आजम खान की करीबी रुचि वीरा को मुरादाबाद लोकसभा का टिकट दे दिया जिसका विरोध मुरादाबाद में जमकर हुआ उनके पोस्ट तक जलाए गए आज नामांकन करने से पहले रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने नामांकन करने से रोक दिया।

सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है समाजवादी पार्टी मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है।

व्यापारियो ने चांदी की गदा भेंट कर किया स्वागत, पिता बाबू रामपाल सिंह की प्रतिमा पर माला पहना कर लिया आशीर्वाद

अनिल शर्मा
Moradabad News:
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वापसी में ठाकुरद्वारा नगर पहुंचने पर भाजपा व उनके समर्थको ने आतिशवाजी छोड व पुष्प वर्षा कर जगह-जगह भव्य स्वागत किया । वही नगर के बाजार गंज मे काफिला पहुंचने पर राकेश गोयल की मार्केट में वैश्य समाज द्वारा कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का आतिशबाजी फूलमालाओं एवं चांदी की गदा भेट कर स्वागत किया गया ।

ये भी पढ़े-पशुपालन में आग लगने से 6 पशु झूलसे, एक की मौत

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने भी फूलमालाओं के साथ स्वागत किया ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर धारक नगला, बहेडी ब्रहमनान, जहागीरपुर , जटपुरा, असदुल्लापुर पट्टी, नाखूनका , उसमानपुर, सुल्तान पुर दोस्त , लोगी खुर्द , चमरपुरा , सलेमपुर , रामूवाला राणेश , मे भी स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके काफिले में सैकड़ों वाहन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा नगर पालिका गेट सामने अपने पिता स्व बाबू रामपाल सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

स्वागत कार्यक्रम में रवि प्रकाश अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल, संजय सिंघल ,अनुराग सिंघल, सुनील अग्रवाल, नवनीत सिंघल, आशुतोष अग्रवाल , भाजपा अपर मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी ,अनिल अग्रवाल ,राकेश चंद गोयल, हाजी हारून ,बब्लू नासिर, जुनैद, हारून मलिक, विपिन कुमार बंसल नरेंद्र कुमार चौहान संजीव कुमार अग्रवाल, पंकज भारद्वाज , पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Moradabad News: पशुपालन में आग लगने से 6 पशु झूलसे, एक की मौत

अनिल शर्मा

Moradabad News: किसान की पशुशाला में रंजिशन आग लगा दी आग की लपट देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे पशु शाला में बंधे पशुओं को किसी तरह गांव के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर निकाला लेकिन तब तक छह पशु झूलस चुके थे जिनमें एक पशु की मौके पर मौत हो गई । किसान के परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने किसी तरह हैंड पंप मोटर से पानी छलक पर आग पर कई घंटे में काबू पाया।

ये भी पढ़े-पल – पल बदल रहे सूत्र, सपा में कन्फ्यूजन बरकरार, विशेष विमान से पहुंचेंगे अखिलेश के दूत

जनपद मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गाँव ख्वाजपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र भगवानदास के घर के वरावर मे पशुशाला बनी है जिसमें चार पशु गौवंशीय दो भैस के पशु सहित छ पशु बधे थे मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे किसी ने अचानक ट्रांजैक्शन आग लगा दी । आग की लपटे देख ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हो गए । अग्नि ने विकराल रूप धारण कर लिया किसी तरह ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पशुओं के रस्से काटे तब तक पशु बुरी तरह झूलस चुके थे । देखते ही देखते पूरा गांव मौके पर पहुंच गया घरो में लगी पानी मोटर से पानी खींचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़े- अब जानिए होली का रंग स्किन से हटाने के अचूक उपाय,खूब कर ली मस्ती

एक पशु की झुलस कर बुरी तरह मौत हो गई सूचना पर पशु चिकित्स डॉ शिवकुमार राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे इलाज शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया की हालत उनकी गंभीर बनी है पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देखकर गांव के एक व्यक्ति पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी उधर ग्रामीणों ने किसान को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।