Moradabad Seat: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोले भाजपा विधायक कुंवर सुशांत, मेरे पिता का आखिरी चुनाव है

अनिल शर्मा
Moradabad News
: भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा के विधानसभा ठाकुरद्वारा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन ठाकुरद्वारा साधना पैलेस में आयोजित किया गया।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा साधना पैलेस ठाकुरद्वारा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करतें हुए बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने कहा कि मेरे पिता कुंवर सर्वेश सिंह का लोकसभा का चुनाव आखिरी चुनाव है कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सभी मेहनत करके लोकसभा मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अबकी लोकसभा चुनाव से और अधिक सीटे लाकर तारीख को साक्षात करें ।

वूथ सम्मेलन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह ने कहां की ठाकुरद्वारा विधानसभा के 408 बूथों पर वूथ अध्यक्ष को सक्रिय होकर प्रत्येक बूथ पर पूर्व में हुए मतदान से 370 वोट अधिक डलवाने हैं । वूथ अध्यक्ष के मजबूत होने पर मतदान प्रतिशत बढ़ता है । कांग्रेस के 60 वर्ष के शासनकाल में हिंदुओं का अपमान किया गया था भाजपा के शासन काल में देश मे भक्ति तथा हिंदुओं का सम्मान हो रहा है उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता को निष्ठा एवं लगन से अधिक मतदान करवा कर मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी सर्वेश सिंह को विजय बनाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है । वूथ अध्यक्ष सम्मेलन में गजेंद्र पाल सिंह, विधानसभा प्रभारी जुगेश अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ,डॉक्टर ओमपाल सैनी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्रकुमार पाल, अखिलेश बिश्नोई, सचिन राणा, दीपक गोस्वामी, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, विधानसभा विस्तारक सागर बजरंगी, नागेंद्र लंबा, नरेश भारती, सुधीर नायक, धर्मेंद्र सिंह ,शिवेंद्र गुप्ता , विजय भान सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Moradabad News: सत्संग मे समलित होने से मन को मिलती है शान्ति

अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित संत निरंकारी भवन में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें प्रचारक ने अपने प्रवचनों में कहा कि ये मनुष्य तन चौरासी लाख योनियों में सर्वश्रेष्ठ है और यह एक चंदन के पेड़ की तरह होता है, जिस पर काम, क्रोध, लोभ, मोह,अहंकार रूपी नाग लिपटे रहते हैं,परंतु जब सतगुरु का ज्ञान मोर बनाकर इसके ऊपर बैठता है, तो ये सब वहां से चले जाते हैं। आपने आगे कहा कि हमें अपने भीतर मन को देखना चाहिए, तभी हमारा उद्धार हो सकता है।

रविवार को प्रचारक महात्मा ने कहा कि आजकल मनुष्य की पहचान उसके बाहरी पहनावे से होती है कि यह हिंदू है,यह मुस्लिम है,यह सिख है,जबकि हम सिर्फ एक मानव मात्र हैं। इसलिए वेदों में मनुष्यों को मनुष्य बनने को कहा गया है। सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग के बिना मनुष्य सद्कर्म नहीं करता है। हमें निरंकारी सतगुरु द्वारा दिए गए पांच प्रणों पर चलना है और सत्संग को जीवन में अपनाते हुए अपने घर को स्वर्ग बनाना है। हमारी सोच में हमेशा गुरु रहे क्योंकि सद्गुरु हमारा मुकद्दर बदलने के लिए दुनिया में आते हैं।

सत्संग में मुख ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी खंड विकास अधिकारी सुरेश गुप्ता ने भी सद्गुरु के प्रति सभी को जोड़ने का आह्वान किया लंगर की व्यवस्था एडवोकेट रामकुमार चौहान और डॉक्टर हरिश्चंद्र द्वारा की गयीसंचालन प्रेम प्रकाश ने किया तथा सत्संग में सेवादल संचालक डॉक्टर रामकुमार सिंह, शिक्षक राकेश कश्यप, मुकेश कुमार, डॉक्टर नरेश चौहान, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक कुमार,ओम प्रकाश सिंह, विक्रांत नायक, रघुनाथ सिंह, दीपक कुमार, योगेश कुमार,मनजीत सिंह, सुनीता अग्रवाल,वंदना चौहान, निशा, रितु गुप्ता, प्रीति ,मुस्कान शकुंतला, टीना ,अंजलि आदि सहित सैकड़ो भक्तों ने हिस्सा लिया।

Moradabad News: महिला अधिवक्ता के साथ रास्ते में अश्लील हरकत, कोर्ट के आदेश पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महिला अधिवक्ता को रास्ते में घेरकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसकी जेब मे रखे 7 हजार रुपये व गले की चेन लूटने के मामले में न्यायालय के आदेश पर 7 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी हरिओम सिंह पुत्र मलखान सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि गाँव के ही नरेश पुत्र बलवंत,सुमित,सचिन,शुभम पुत्रगण नरेश तथा होलिका मंदिर ठाकुरद्वारा निवासी योगेंद्र पुत्र हरपाल सिंह, अनिल कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी रहटा माफी थाना डिलारी और सतीश कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी शरीफ नगर उससे रंजिश रखते है और आएदिन गाली गलौज करते हुए उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।

ये भी पढ़े- मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम पर बेटे उमर अंसारी ने उठाए सवाल, अम्मी अब्बू के कब्र के पास ही तैयार की गई कब्र

शिकायत में कहा गया है कि उसकी पत्नी कविता राजपूत पेशे से अधिवक्ता है और प्रतिदिन ठाकुरद्वारा कचहरी में आती जाती है। आरोप है कि दिनांक 30 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे वह अपने साथी अधिवक्ता के साथ दारापुर मोड़ तक उसकी कार से आई और वँहा से उसकी पत्नी ने उसे फोन किया कि वह मोड़ पर खड़ी है आप बाइक लेकर आ जाओ। आरोप है कि इसी दौरान उक्त सभी ने जो कि पहले से ही घात लगाए बैठे थे ने उसकी पत्नी को घेर लिया।

पीड़ित का कहना था कि उक्त आरोपियों ने इसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसकी गले की चेन तथा कोट की जेब में रखे सात हजार रुपए छीन लिए। इसी दौरान वह भी मौके पर पँहुच गया तो आरोपी शुभम ने उसके कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसपर फायर भी कर दिया जो कि वह बाल बाल बच गया। इसी दौरान उसका भाई तथा कुछ अन्य लोग मौके पर आ गए तब आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़े- पशुपालन में आग लगने से 6 पशु झूलसे, एक की मौत

मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम पर बेटे उमर अंसारी ने उठाए सवाल, अम्मी अब्बू के कब्र के पास ही तैयार की गई कब्र

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी हालांकि परिवार ने इसे जहर देखकर करने का आरोप लगाया है मुख्तार अंसारी की कब्र गाजीपुर के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में कालीलीबाग स्थित कब्रिस्तान में उनके अम्मी-अब्बू के पास तैयार की गई है।

इसी कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के अम्मी-अब्बू की कब्र भी है। उसके चाचा-चाची को भी यहीं दफन किया गया था। इन सभी के मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पोस्टमार्टम हो गया है, लेकिन बेटे उमर अंसारी ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़े- इस मशीन से होगा राशन का वितरण, अब डीलर नही कर सकेंगे हेरा फेरी, मशीन खोलेगी पोल

उमर अंसारी ने एक लेटर लिखकर पिता मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से कराने की मांग की है। दूसरी ओर, मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैरोल नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी है। अब्बास अंसारी अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। ऐसे में अब सवाल यह उठा रहा है कि मुख्तार अंसारी को कब दफनाया जाएगा।

ये भी पढ़े- मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मुख्तार अंसारी अपने जेल बैरक में ही बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया डॉक्टर ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया।

कुछ दिन पहले तक मुख्तार अंसारी ने दावा किया था कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश हो सकती है। उस बीच फिर तबीयत बिगड़ी है और पास के ही मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी को भर्ती करवा दिया गया है जानकारी के लिए बता दें कि मुख्तार अंसारी को जेल में तीन डॉक्टरों का पैनल देख रहा था। पिछले कुछ दिनों से मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर चल रही थी। बुधवार देर रात भी अचानक से अंसारी की तबीयत बिगड़ी थी और तब मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाना पड़ा था। पता चला था कि अंसारी की हालत नाजुक है वेंटिलेटर पर रखा गया। अब फिर हार्ट अटैक की वजह से तबीयत बिगड़ गई है, डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी मृत घोषित कर दिया।

Moradabad News: चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर आरपीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
आरपीएसएफ फोर्स के जवानों ने पुलिस के साथ लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर ठाकुरद्वारा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र व नगर में अपराध नियंत्रण करने को लेकर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में फोर्स के जवानों के साथ मुख्य मार्गो पर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भारी फोर्स आरपीएसएफ के एसआई संदीप बालियान जवानों के साथ क्षेत्र व नगर में पैदल मार्च निकाल कर लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत नगर में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र ग्राम राघुवाला ,मलपुरा, लक्ष्मीपुर सहित नगर के मुख्य मार्ग कोतवाली , बुधबाजार , बाज़ार गंज , राजीव मार्केट, कदीर तिराहा,चलचित्र ढाल, कमालपूरी चोराहा, अस्पताल रोड पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की पैदल फ्लैग मार्च अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

इस मशीन से होगा राशन का वितरण, अब डीलर नही कर सकेंगे हेरा फेरी, मशीन खोलेगी पोल

पंडित अनिल शर्मा

आपूर्ति विभाग द्वारा ई पाश मशीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने के लिए से आई इंजीनियर ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र के राशन विक्रेताओं को ई पाश मशीनो को चलाने की एक टिप्स से ट्रेनिंग दी इंजीनियर दिनेश तिवारी ने राशन विक्रेताओं को स्टार से मशीनों के संबंध में जानकारी देने व पोर्टल पर जारी करने के संबंध में जानकारी दी कहा कि किसी भी राशन वितरक ने हेरा फेरी करने का प्रयास किया तो यह ऑटोमेटिक मशीन और कांटे बंद हो जाएंगे और इसका पूरा बायोडाटा पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा ।

अब राशन वितरक राशन वितरण के दौरान हेरा फेरी नहीं कर सकेंगे राशन उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिलेगा यह बात सुनते ही क्षेत्र के तमाम राशन वितरको के चेहरे पर मायूसी छा गई । सब शिकायत मिलती थी कि राशन वितरक रारान उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक के अनुसार कम कम राशन वितरण करते थे राशन उपभोक्ताओं को निशुल्क मिलने वाला राशन कम मात्रा में प्राप्त होता था राशन वितरक ऐसा नहीं कर सकेंगे जेई दिनेश तिवारी ने बताया पहले यह 3 जी की मशीने थी लेकिन अब 4G मशीने है।

इन इलेक्टोनिक मशीन से काटे एटेच होगे आपूर्ति निरिक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी समय पूर्व क्षेत्र के राशन वितरण के लिए ई-पाश मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटे आए हुए थे लेकिन कंपनी द्वारा ट्रेनर ने आने की वजह से की जा सके जिसके चलते तहसील सभागार में 25 राशन वितरको को ई पाश मशीन व काटे वितरित किए गये । इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक सिंह व डिलारी ब्लॉक क्षेत्र केआपूर्ति विकसित राणा प्रताप सिंह व क्लर्क कपिल कुमार बैठक मे इस दौरान राशन डीलर रिजवान, अंकित साजिद, सरदार अली,इरफान, सहित अन्य लोग मौजूद रहै।

Moradabad Loksabha Seat: मुरादाबाद में सपा से दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कोन होगा प्रत्याशी, जाने

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन ने नामांकन किया, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा चुनाव लड़ेंगी, रुचि वीरा ने नामांकन पत्र सपा सिंबल के साथ दाखिल कर दिया है। कुल मिलाकर अभी तक मुरादाबाद से सपा अपने प्रत्याशी को कंफर्म नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़े- Rampur Loksabha Seat: सपा में फूट आजम खां के करीबी आसिम राजा ने किया नामांकन, दूसरे ने…


मुरादाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। रुचि वीरा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया। आज उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी, लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया। कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने अभी तक स्थिति साफ नही की है।

Rampur Loksabha Seat: सपा में फूट आजम खां के करीबी आसिम राजा ने किया नामांकन, दूसरे ने…

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी दो भागों में बटी नजर आ रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रत्याशी ऐलान करने के बाद भी आजम खान के गरीबी आसिम राजा ने नामांकन कर दिया है बुधवार को सुबह असीम राजा प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान के साथ कलेक्टर पहुंचे और नामांकन किया बोले कि वह ही समाजवादी पार्टी से लड़ेंगे।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर से टिकट दिया है सपा नेता आज़म खान की मर्जी के मुताबिक प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर समाजवादी पार्टी रामपुर ने चुनाव में बहिष्कार करने का ऐलान किया है ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा है मिल रही है रामपुर सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर पूर्व प्रत्याशी आसिम राजा चमरोआ विधायक नसीर खां सहित तमाम नेताओं ने मीडिया से बात की और चुनाव में बहिष्कार करने का ऐलान किया था टिकट पर फैसला न होने के कारण आजम खान सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह खुद तय करें कि रामपुर से कौन प्रत्याशी होगा।

Kairana Loksabha Seat: सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने कराया नामांकन, पुलिस ने उतरवायी सपा नेता की टोपी

कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने शामली पी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया करण लोकसभा सीट से प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पवार सपा की टोपी लगाकर नामांकन जब पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और प्रोफेसर सुधीर पवार की पुलिस तीखी नोकझोंक भी हुई।

बाद में सुबह प्रत्याशी के प्रस्ताव सुधीर बाद में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक सुधीर पवार टोपी उतार कर नामांकन कक्ष में गए सपा प्रत्याशी इकरा हसन के भाई कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को भी कलेक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया प्रोफेसर सुधीर पवार ने कहा की टोपी लगाने का अधिकार हर किसी को है मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।