पबजी पर हुआ प्यार , मुंबई की हर्षदा मुरादाबाद पहुंच बनी जीनत फातमा, फिर पहुंची कोमा

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद निवासी फुजैल की पबजी (PUBG) के जरिए मुंबई की हर्षदा से दोस्ती हो गई. जिसके बाद फुजैल हर्षदा को अपने शहर मुरादाबाद ले आया. फिर यहां दोनों ने मार्च 2022 में निकाह कर लिया और हर्षदा जीनत फातिमा बन गई. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई हर्षदा ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है।

17 अप्रैल को हर्षदा के बारे में ऐसी खबर आई कि परिवार में कोहराम मच गया. हर्षदा की मां के मुताबिक, उनकी बेटी के पति फुजैल ने फोन कर उन्हें बताया कि हर्षदा ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या की कोशिश की है. उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हर्षदा की मां ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो फुजैल और उसके पिता पर एक्शन लिया गया. दोनों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 306 और 511 के तहत केस दर्ज हुआ है. वहीं, हर्षदा अभी वेंटीलेटर पर है. हालत नाजुक बनी हुई है. ठीक होने पर उसका बयान लिया जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment