अनिल शर्मा
Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वापसी में ठाकुरद्वारा नगर पहुंचने पर भाजपा व उनके समर्थको ने आतिशवाजी छोड व पुष्प वर्षा कर जगह-जगह भव्य स्वागत किया । वही नगर के बाजार गंज मे काफिला पहुंचने पर राकेश गोयल की मार्केट में वैश्य समाज द्वारा कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का आतिशबाजी फूलमालाओं एवं चांदी की गदा भेट कर स्वागत किया गया ।
ये भी पढ़े-पशुपालन में आग लगने से 6 पशु झूलसे, एक की मौत
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने भी फूलमालाओं के साथ स्वागत किया ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर धारक नगला, बहेडी ब्रहमनान, जहागीरपुर , जटपुरा, असदुल्लापुर पट्टी, नाखूनका , उसमानपुर, सुल्तान पुर दोस्त , लोगी खुर्द , चमरपुरा , सलेमपुर , रामूवाला राणेश , मे भी स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके काफिले में सैकड़ों वाहन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा नगर पालिका गेट सामने अपने पिता स्व बाबू रामपाल सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्वागत कार्यक्रम में रवि प्रकाश अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल, संजय सिंघल ,अनुराग सिंघल, सुनील अग्रवाल, नवनीत सिंघल, आशुतोष अग्रवाल , भाजपा अपर मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी ,अनिल अग्रवाल ,राकेश चंद गोयल, हाजी हारून ,बब्लू नासिर, जुनैद, हारून मलिक, विपिन कुमार बंसल नरेंद्र कुमार चौहान संजीव कुमार अग्रवाल, पंकज भारद्वाज , पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।