Moradabad Akhilesh Yadav: कांग्रेस से गठबंधन फाइनल, बहुत जल्द होगी घोषणा

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे उन्होंने ठाकुरद्वारा पहुंचकर सपा विधायक नवाब जान खान के बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया उसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती सपा संभल सांसद डॉक्टर शफीकुरहमान बर्क से मुलाकात की ठाकुरद्वारा में विधायक आवास पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा अखिलेश यादव विधायक आवास पर करीब एक घंटा रहे पूर्व सीएम 4 फरवरी को नवाब जान खान के बेटे मूसा खान के दावत ए वलीमा में पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

बुधवार को मुरादाबाद दौरे पर अखिलेश यादव ने ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खा के आवास पर पहुंचकर बेटे मूसा खान और बहू को आशीर्वाद दिया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधायक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी है अखिलेश यादव ने कहा कि एक लाख बच्चों को अगर 100 में से 100 नंबर मिल गए तो क्या सरकार उन्हें नौकरी देगी अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है।

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा कांग्रेस से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत आगे पहुंच गया है यह बहुत मजबूत गठबंधन है इंडिया गठबंधन बहुत आगे पहुंच गया है और सीट शेयरिंग भी पूरी तरह फाइनल हो गई है बहुत जल्दी इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर नगीना विधायक मनोज पारस, नूरपुर के पूर्व विधायक नैमूल हसन, राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, पूर्व विधायक अनिसुर रहमान सैफी आदि मौजूद रहे

इस सीट से शिवपाल यादव होंगे सपा प्रत्याशी, कैराना से इकरा हसन को टिकट, महबूब अली को सौंपी ये जिम्मेदारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपनी पांच प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है जिसमें बदायूं से समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव की जगह पर शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया हे जबकि कैराना लोकसभा सीट से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है

जबकि बरेली से प्रवीण सिंह प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से राजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है समाजवादी पार्टी ने अमरोहा विधायक महबूब अली को और नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी को अमरोहा का प्रभारी घोषित किया है जबकि कन्नौज आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है बागपत से मनोज चौधरी को प्रभारी बनाया गया है समाजवादी पार्टी अब तक 32 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है

Sapa- Congress Alliance मुरादाबाद, बिजनौर, बलिया सीट पर अड़ी सपा, रास्ते हो सकते है अलग अलग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग-अलग हो गए समाजवादी पार्टी मुरादाबाद सीट को लेकर अड़ गई जिसके चलते बातचीत में मामला सुलझ नहीं सका अखिलेश यादव ने दो टूक कह दिया कि गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने थे लेकिन में अब इससे वह दूर ही रहेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर शामिल होने की संभावना है थी लेकिन सीट बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के बीच अखिलेश यादव ने इस यात्रा में शामिल होने पर सस्पेंस गहरा दिया।

अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का फाइनल ऑफर भी दे दिया जिस दौरान कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच सोमवार को देर रात तक बातचीत हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई दोनों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर तेज फंसा हुआ है कांग्रेस मुरादाबाद, बलिया की सीट भी मांग रही है इसके लिए समाजवादी पार्टी तैयार नहीं है कहा जा रहा है कि मुरादाबाद को लेकर समाजवादी पार्टी किसी भी समझौते के मूड में नहीं है मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एसटी हसन मौजूदा सांसद हैं लेकिन कांग्रेस मुरादाबाद सीट के लिए अड़ी हुई है

कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में बिजनौर की सीट भी चाहती है यह देने के लिए सपा तैयार नहीं है दोनों दलों के बीच अब तक 17 सीटों पर सहमति भी बन चुकी है इनमें अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, बांसगांव, महाराजगंज, बाराबंकी, कानपुर, झांसी, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस, और सहारनपुर की लोकसभा सीट हैं 3 सीटों पर पेंच फंस रहा है बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर दोनों ही दल इन सीटों को लेने के लिए अड़े हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि इन सीटों का पेज समझने के लिए किस तरह का रास्ता निकलता है।

समाजवादी पार्टी ने 11 उम्मीदवार किए घोषित, गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी में 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मोर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आर के चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम गोंडा से चिरैया वर्मा गाजीपुर से अफजाल अंसारी चंदौली से वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

सपा को लगातार झटके पर झटके, अब सलीम शेरवानी ने दिया इस्तीफा, जाने वजह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो इस बार बदायूं से पांच बार सांसद रहे सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया सलीम शेरवानी ने सपा पर मुसलमान की उपेक्षा करने का आरोप लगाया सलीम शेरवानी बदायूं से चार बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे जबकि एक बार कांग्रेस के टिकट पर जीत कर संसद पहुंचे।

सलीम शेरवानी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा कि वह जल्दी अपने भविष्य के बारे में अगला निर्णय लेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य और सलीम शेरवानी के इस्तीफा के बाद अखिलेश यादव के PDA को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं।

Rajya sabha Election 2024: किया कांग्रेस लगाएगी सपा की नैया पार, इन दो नेताओं का राज्यसभा जाना तय

UP News: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी अपने 7 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि समाजवादी पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती है मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को समाजवादी पार्टी अपने लखनऊ कार्यालय पर राज्यसभा के नाम पर मोहर लगाएगी समाजवादी पार्टी जया बच्चन के अलावा रामजीलाल सुमन सलीम अहमद शेरवानी के नाम पर भी चर्चा चल रही है।

उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सदस्यों कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है इसमें से बीजेपी के 9 और सपा की एक सांसद जया बच्चन शामिल है फिलहाल यूपी विधानसभा में 403 में से चार सिम खाली है ऐसे में 399 विधायक इस समय विधानसभा में मौजूद हैं हर राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 वोट चाहिए समाजवादी पार्टी के पास इस वक्त 108 विधायक है अगर चुनाव की स्थिति आती है तो उसे 111 विधायकों को का मत चाहिए अगर सपा को कांग्रेस का साथ मिल जाता है तो उसके पास कुल संख्या 110 हो जाएगी जबकि एक विधायक की कमी होगी। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी या मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को मैदान में उतार सकती है