योगी के दौरे से जनता निराश, कानून के राज की बात करने वाले अंकिता भंडारी मुद्दे पर मौन क्यों : राजीव महर्षि

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी दौरे से प्रदेश की जनता को बेहद निराश किया है। योगी जी कानून के राज की बात करते हैं लेकिन उत्तराखंड के जघन्य अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उनके मुंह से एक शब्द न फूटना यह सिद्ध करता है कि भाजपा का बेटियों की अस्मिता और सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या श्री योगी की जन्मभूमि में हुई थी और भाजपा के दर्जा राज्य मंत्री का बेटा इस मामले में मुख्य अभियुक्त है लेकिन हत्याकांड के सबब माने जा रहे उस वीआईपी पर आज तक हाथ नहीं डाला गया है। इससे भाजपा की कथनी और करनी का भेद खुल जाता है।

राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि श्री योगी जरूर नैतिकता के नाते अंकिता भंडारी मामले में जरूर कुछ कहेंगे लेकिन भाजपा के अन्य नेताओं की तरह उन्होंने भी इस मामले में चुप्पी साध कर साफ कर दिया कि पार्टी की इस मामले में अंकिता की मां के आंसुओं से कोई सहानुभूति नहीं है।

महर्षि ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो हत्याकांड के पहले दिन से अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करती आ रही है। लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा अहंकार में मानवीय संवेदनाओं को भी त्याग चुकी है। कांग्रेस अगर इस मामले को न उठाती तो शायद यह मामला रफा दफा हो चुका होता।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता की मां आज भी चीख चीख कर उस वीआईपी को पकड़ने की गुहार लगा रही है, जिसकी वजह से अंकिता की जान गई, लेकिन बेशर्म भाजपा कानून का आदर करने के बजाय मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने में ही व्यस्त है। कम से कम योगी आदित्यनाथ जी को इस मामले में साहस दिखाना चाहिए था, ताकि आरोपी वीआईपी सलाखों के पीछे डाला जा सके किंतु उन्होंने इस मामले में एक शब्द तक नहीं कहा, जिससे लोगों को निराशा हुई है।

महर्षि ने कहा कि भाजपा के वादों पर लोगों को कोई भरोसा नहीं है क्योंकि भाजपा के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल को देखकर सबका मन खिन्न हो गया है। भाजपा देश को कहां ले जाना चाहती है, यह भी स्पष्ट नहीं है। महर्षि ने कहा कि अंकिता हत्याकांड उत्तराखंड के मान सम्मान और अस्मिता का विषय है। भाजपा को अंकिता के परिवार को न्याय न देने के कारण जनता उसे कड़ी सजा देगी। प्रदेश के लोग 19 अप्रैल को अपने वोट से भाजपा को निश्चित रूप से सबक सिखाएंगे।

Loksabha Elections 2024: भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश के समर्थन में बढ़ापुर विधायक ने की कमल खिलाने की अपील

Moradabad Loksabha Seat: मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार के समर्थन में विधायक बेटे कुंवर सुशांत सिंह ने कांठ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Loksabha Election 2024: सपा उम्मीदवार रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच बहस, वीडियो आया सामने

गुरुवार को बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की कांठ विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा, छजपुरा, सीकरी, समदपुर, बुनियादपुर, रसूलपुर, चौराहा, चेतराम, पचोकरा, मैं जनसंपर्क कर आगामी 19 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों के साथ कमल खिलाने की अपील की।

Loksabha Election 2024: सपा उम्मीदवार रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच बहस, वीडियो आया सामने

Moradabad Loksabha 2024: मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सपा उम्मीदवार रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच बहस होती हुई दिख रही है।

सऊदी अरब नौकरी करने गए फरीदनगर के युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

दरअसल अलविदा जुमा के मौके पर रुचि वीरा मुरादाबाद की जामा मस्जिद के बाहर लोगों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए रोका और कहा कि हम मुकदमा करेंगे। किसी धार्मिक आयोजन में आप बिना अनुमति नहीं आ सकती हैं।

Moradabad Loksabha Elections: गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, मिल रहा भरपूर समर्थन

Moradabad Seat: मुरादाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा गुप्ता ने क्षेत्र में दौरा कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा सपा प्रत्याशी रुचि वीरा गुप्ता का जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

सऊदी अरब नौकरी करने गए फरीदनगर के युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

गुरुवार को सपा कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी कुंवरानी रूचि वीरा गुप्ता ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र के गांवों में तूफानी दौरा कर विकास के नाम पर वोट करने की अपील की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने बसंतपुर, रामनगर, चक बेगमपुर, जीका बरवाला, गोदी, हट हट, डोकरी पीपलसाना, भोजपुर, सदर बाजार सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा को लगातार जन समर्थन मिल रहा है।

सपा कॉन्ग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी कुंवरानी रुचि वीरा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को बहकाने का काम कर रही है बीजेपी ने महंगाई और बेरोजगारी का दर्द लोगों को दिया है उन्होंने 19 तारीख को वोट देकर गठबंधन की सरकार बनाएं इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर यादव, फैजान उल हक, हाजी कासिम उल हक, नबी हसन सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Moradabad Seat: गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा ने ठाकुरद्वारा में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, तूफानी दौरा कर मांगे वोट

Moradabad Loksabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट से सभा प्रत्याशी कुमरानी रुचि वीरा गुप्ता ने ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भगतपुर ब्लॉक में जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट की अपील की ठाकुरद्वारा सपा विधायक नवाब जान खा के नेतृत्व में सपा प्रत्याशी कुंवरानी रुचि वीरा गुप्ता भगतपुर ब्लॉक के क्षेत्र गणेशपुर, देवपुरा, जाहिदपुर, सिकमपुर, चांदपुर, नगली, बाबूपुरा, चक् कचना, ढोलपुरी, कोटा नगला, उदयवाला, भगतपुर, शक्ति खेड़ा, लखनपुर, लालपुर बाद ही आदि गांव में तूफानी दौरा कर विकास के नाम पर वोट करने की अपील की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि देश में भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखना है तो सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में 19 अप्रैल को मतदान करने जरूरी है इस मौके पर सपा नेता फुरकान सिद्दीकी, राकेश दानव, नवीन यादव सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे।

Moradabad News: अख्तर अली खान बने मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव, समर्थको में खुशी की लहर

ठाकुरद्वारा विधानसभा में सपा प्रत्याशी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी कुंवरानी रानी रुचि वीरा ने सपा विधायक नवाब जान खा की मौजूदगी में ठाकुरद्वारा विधानसभा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जहां पर पार्टी के पदाधिकारी एवं नेताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव, नगर अध्यक्ष इरफान अंसारी, जफर इकबाल फुरकान सिद्दीकी, मुबारिक बाबा सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, खूबसूरत प्रेमिका को कंकाल में बदला, 95 दिन बाद सूटकेश में मिली शहनूर की लाश

पूर्व विधायक मोहम्मद उल्ला चौधरी के आवास पर गठबंधन प्रत्याशी का स्वागत

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा कांग्रेस की संयुक्त प्रत्याशी कुंवरानी रुचि वीरा का कांग्रेस पदाधिकारी ने स्वागत किया कुंवरानी रुचि वीरा पूर्व विधायक डॉक्टर मोहम्मद उल्लाह के ठाकुरद्वारा आवास पर पहुंची जहां पर कांग्रेस पदाधिकारी ने रुचि वीरा का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।

Kairana Loksabha Seat: सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने कराया नामांकन, पुलिस ने उतरवायी सपा नेता की टोपी

कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन ने शामली पी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया करण लोकसभा सीट से प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पवार सपा की टोपी लगाकर नामांकन जब पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और प्रोफेसर सुधीर पवार की पुलिस तीखी नोकझोंक भी हुई।

बाद में सुबह प्रत्याशी के प्रस्ताव सुधीर बाद में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक सुधीर पवार टोपी उतार कर नामांकन कक्ष में गए सपा प्रत्याशी इकरा हसन के भाई कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को भी कलेक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया प्रोफेसर सुधीर पवार ने कहा की टोपी लगाने का अधिकार हर किसी को है मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

Moradabad Loksabha Seat: सपा ने आजम खान को दिया झटका, एसटी हसन होंगे मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी

आज़म खां के दबाव को समाजवादी पार्टी ने झटक दिया। मुरादाबाद सीट से अब एसटी हसन ही चुनाव लड़ेंगे। रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है। कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी। दरअसल आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे।

बिजनौर सदर से पूर्व विधायक रुचि वीरा बिजनौर की रहने वाली हैं जो सपा नेता आज़म खां की करीबी मानी जाती हे आजम खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है। सपा सांसद एसटी हसन के भतीजे मसूदुल हसन ने डॉक्टर एसटी हसन के सपा प्रत्याशी होने की पुष्टि की।

Moradabad News: सपा ने रुचि वीरा को नामांकन करने से रोका, मुरादाबाद में स्थिति साफ नहीं

समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कल दोपहर सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन में मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र कल दाखिल कर दिया था आजम खान की करीबी रुचि वीरा को मुरादाबाद लोकसभा का टिकट दे दिया जिसका विरोध मुरादाबाद में जमकर हुआ उनके पोस्ट तक जलाए गए आज नामांकन करने से पहले रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने नामांकन करने से रोक दिया।

सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है समाजवादी पार्टी मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है।

पल – पल बदल रहे सूत्र, सपा में कन्फ्यूजन बरकरार, विशेष विमान से पहुंचेंगे अखिलेश के दूत

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहे हैं, लेकिन मुरादाबाद सीट पर गठबंधन टिकिट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के हवाले से लगातार टिकिट मिलने और कटने की खबरें आ रही हैं, जिससे लोगों में काफी परेशानी है।

पिछले कई दिनों से सपा-कांग्रेस गठबंधन मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहा है। पहले कई नाम चर्चाओं में आने के बाद टिकिट पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन को दिया गया फिर खबर आई कि उनका टिकिट काटकर अब बिजनोर से विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं रुचि वीरा को टिकिट दिया गया है।

अब एक बार फिर सूत्र दौड़ पड़े हैं कि अब पुनः डॉ एस टी हसन को ही टिकिट दिया जा रहा है। खबर ये भी छनकर आ रही है कि आलाकमान ने डॉ एस टी हसन को नामांकन दाखिल करने से मना किया था लेकिन फिर भी उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। संसदीय क्षेत्र के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ये टिकिट-टिकिट का खेल कब तक चलता रहेगा या फिर कोई ऐसा राजनीतिक चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है जो एन वक्त पर सबको चोंकाने वाला होगा।

हालांकि ऐसा लगता तो नहीं है लेकिन फिर भी ये राजनीति है इसमे सब कुछ सम्भव है।बहरहाल जो भी हो लेकिन लोग अब इस सूत्रों के हवाले से कुछ परेशान लगने लगे हैं क्योंकि ये सूत्र पल पल बदल रहे हैं और बार बार हो रहे इस बदलाव से लोग खासे नाराज नज़र आ रहे हैं।

कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि हम तो जड़ खरीद गुलाम हैं और गठबंधन पहले टिकिट टिकिट खेल ले जब मन भर जाए तो बता देना कि किस प्रत्याशी को वोट देना है उसी को दे देंगे। उधर इस बार बार के बदलाव से कभी डॉ एस टी हसन के चाहने वाले नाराज़ होते हैं तो कभी डॉ एसटी हसन को नापसंद करने वाले राहत की सांस लेते हैं। अब देखना होगा कि आखिर टिकिट की ये खींचतान किस प्रत्याशी के चाहने वालों के लिए नाराज़गी की वजह बनती है।

डा. एसटी हसन को फिर मिलेगा टिकट

समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी डा. एसटी हसन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें रुचिवीरा वापस जाओ के नारों के साथ अखिलेश यादव और आजम खां के खिलाफ बयानबाजी भी गई। शाम के बाद डा. हसन का टिकट काटे जाने की चर्चाएं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैलती रहीं। इस बीच देर रात डा एसटी हसन के समर्थकों ने बस अड्डे पर विशेष प्लेन उतारने और रुकने की परमीशन का पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। विशेष विमान से देवेंद्र उपाध्याय आ रहे हैं। यह चुनाव कार्यालय को सपा के टिकट की सही स्थिति से अवगत कराएंगे। डा. हसन के समर्थकों का कहना है कि देवेंद्र उपाध्याय जिला निर्वाचन कार्यालय को डा. एसटी हसन को प्रत्याशी बनाने का एक और संशोधन लेटर आएंगे। वह निर्वाचन अधिकारी से मिलकर दोपहर को वापस हो जाएंगे। बहरहाल, इस पत्र से कंफ्यूजन और बढ़ गया है। पत्र में क्या लिखा होगा यह तो आज दोपहर में क्लीयर हो सकेगा।

Moradabad Loksabha Seat 2024: BJP से कुंवर सर्वेश और सपा से एसटी हसन ने कराया नामांकन

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कसली है कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ नामांकन कराया इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सांसद एसटी हसन ने देहात विधायक नासिर कुरेशी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया भारतीय बहुजन समाज समता पार्टी के प्रत्याशी ओंकार सिंह ने भी अपना नामांकन कराया है।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मुरादाबाद शहर मुरादाबाद देहात, काँठ, ठाकुरद्वारा, और बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट आती है नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्याशी सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे एक उम्मीदवार अधिकतम 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अगरवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त आदि मौजूद रहे जबकि सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन के साथ मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरेशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरैशी, सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, आदि मौजूद रहे।