Moradabad News: BJP जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने शरीफ नगर में किया अन्नपूर्णा भवन और एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घाटन

Moradabad News: मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत शरीफ नगर मे निर्मित अन्नपूर्णा भवन और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घाटन सोमवार मुरादाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने फीता काटकर किया।

सोमवार को जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर में उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनवाया तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे उचित दर दुकानों के लिए बहुत अच्छा कार्य बताया बताते चले कि विगत वर्ष मई मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन वितरण की दुकानों को माडल बनाने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा भवन बनवाने का खाका तैयार किया विकास खण्ड ठाकुरद्वारा की ग्राम पंचायत शरीफ नगर मे बनकर तैयार हुई।

जिला अध्यक्ष आकाश पाल को एस्ट्रोनॉमी लैब के उद्घाटन के दौरान ग्राम प्रधान पति ग्यासुद्दीन नवाब ने बताया कि इस लैब में उपलब्ध सभी उपकरणों का प्रयोग करके बच्चों की ओर से विभिन्न उपयोग किए गए हे

इस लैब के बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा वर्मा ने बताया कि इस लै में सरकार के द्वारा बहुत सारे उपकरण जैसे सुक्ष्मदर्शी, दूरदर्शी, रोबोटिक किट, न्यूटन करैडल आदि उपलब्ध करवाए गए हैं जिनका लाभ बच्चों को मिल रहा है।उन्होंने बताया कि लैब मेंटर के द्वारा छात्र छात्राओं को उपलब्ध सभी उपकरण सामग्री का उपयोग करना बताया गया है और इसके साथ ही छात्राओं से विभिन्न प्रयोग भी करवाए गए हैं। सभी छात्राओं को इन उपयोगों से अवगत करवाया गया है। उनके द्वारा बनाए सामान की प्रदर्शन लगाई गई है।

प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक समझ को विकसित करवाने का प्रयास किया गया है। इस आयोजन में स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति गयासुद्दीन नवाब, वीडीओ सुरेंद्र चंद्र गुप्ता, एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव रजनीकांत, भाजपा विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया मास्टर कपिल चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, देहात मंडल अध्यक्ष अखिलेश बिश्नोई, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष इंतजार हुसैन, हाजी ताहिर, खुर्शीद डीलर माजिद बाबा, मोहम्मद असद, आदि मौजूद रहे।

Moradabad News: तेज़ रफ़्तार कार ने सडक पर खड़े बाइक सवार को रौदा, 4 किलोमीटर के बाद पलटी कार

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर खड़े युवक को रौंद दिया कार चालक कार लेकर फरार हो गया 4 किलोमीटर चलने के बाद कार नियंत्रित हो सड़क किनारे पलट गई कर चालक फरार हो गया ।उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।

शनिवार की देर शाम ठाकुरद्वारा की दिशा से शरीफ नगर की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने निकट वर्ती ग्राम रामनगर खागूवाला के पास सड़क के किनारे खड़े एक पिन्नी व्यापारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिन्नी व्यापारी ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी बहार आलम पुत्र रफीक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के वाद हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया और दुर्घटना स्थल से कुछ दूर ग्राम दारापुर मोड़ पर एक पेड़ से टकराने के बाद उसकी कार पलट गई। बताया गया है कि कार में दो व्यक्ति थे जो कार से निकल कर फरार हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गई है और कार के नम्बर से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Moradabad News: कुट्टू का आटा खाने से दो गांव के बच्चो सहित 70 की हालत बिगड़ी

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: महाषिवरात्रि पर्व पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी व पूडी खाने से ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दो गाँव के लगभग सत्तर पुरुष ,महिला व बच्चों की हालत बिगड़ गई। पता चलने पर आनंन फानन में मोहल्ले के लोगों ने बीमार लोगो को सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया । सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा राजपाल सिंह बने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव मे भेजकर बिमारों का चिकित्सीय परीक्षण किया। तथा दवाइयां का वितरण किया ।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली के गाँव फैजुल्लागंज व सुल्तानपुर दोस्त में शुक्रवार को महाषिवरात्रि पर्व पर महिलाओं पुरुषो ने व्रत धारण किया था रात को पूजा अर्चना कर कुट्टू के आटे की पकौड़ी व पूडी खाईं थीं। देर रात धार्मिक अनुश्ठान के बाद लोग सो गए । रात्री 12 बजे के लगभग लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई किसी को उल्टी तो किसी को दस्त किसी को बेहोशी तो किसी को चक्कर आने लगे । जानकारी मिलने पर परिजनों में मोहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

ठाकुरद्वारा में कुट्टू आटे की पूडी खाने वाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीज

फैजुल्लागंज निवासी निवासी अमित कुमार, उसकी पत्नी नीलम देवी, दस वर्शीय पुत्र दक्ष, नृपेंद्र पुत्र नरेश कुमार, नरेश कुमार, गुड़िया, परी, गगन देवी, सोमपाल, निशू देवी पुत्री सोमपाल, सनेश देवी, आनंद सिंह पुत्र नत्थू सिंह, मिथलेष देवी पत्नी सोमपाल सिंह, ईशान कुमार पुत्र अखिलेष कुमार, सोमपाल पुत्र नेतराम, मालती देवी पत्नी आनंद पाल, रिंकी देवी, मोहित पुत्र सोमपाल आदि की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अमित कुमार, नीलम देवी और दक्ष को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी मरीजो को उतराखंड के काशीपुर स्थित निजि अस्पतालो मे भर्ती कराया ।

ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा विभाग से डा. साजिद अख्तर, डा. ग्यासुद्दीन, सतीष जुयाल, अरमान आदि की टीम ने शनिवार की सवेरे गाँव मे पहुंच कर जाँच करने के बाद दवाइयां वितरण की । दूसरी तरफ सुल्तानपुर निवासी बलराम सिंह, उनका पुत्र षैलेंद्र उर्फ बंटी, षिवेंद्र उर्फ षेखर, रेनू चौहान पत्नी रामकृश्ष्ण, डा. फूल सिंह, पत्नी, राजाराम सिंह, रोविन कुमार, फूल कुमार, डोली, सुखलेश देवी, बलराम सिंह,छोटे, भोले, अर्जुन सैनी, राजा राम, आरती देवी, शनि कुमार, आदि की तबीयत खराब हैं। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है बाकी शेष लोगों का उपचार किया जा रहा है । सभी खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं ।

  • इनसेट
    बिमार हुए अधिकांश लोग फूड प्वाइजन की चपेट में है जिनका उपचार चल रहा है । कुछ मरीजों की हालत सामान्य होने पर उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया । देश का उपचार चल रहा हैसभी खतरे से बाहर हैं
  • डा राजपाल सिंह सैनी चिक्तिसा अधीक्षक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीमके पहुंचने पर दुकानदार दुकानें बंद कर भूमिगत हो गये । अफरा तफरी से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरकर गायव हो गये । देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा छा गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कुकुटु आटा, तैल , रिफाईड, सावुन सहित चार लोगों के सैंपल लेकर जांच परीक्षण हेतु भेज दिया है। सुरक्षा अधिकारी विरेश पाल ने बताया कि क्षेत में लगातार अभियान चलाया जाएगा । जन मानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अधिकारी के साथ धीरज सिंह मुकेश कुमार आदि भी समलित रहे । टीम के साथ के अध्यक्ष संजीव सिंगल सहित अन्य लोगों ने भी टीम का सहयोग किया ।

Moradabad News: इंतजार की घड़ियां खत्म, PM मोदी आज 12 बजे करेंगे मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे आजमगढ़ से Moradabad Airport मुरादाबाद के मुंडापांडे स्थित हवाई अड्डे सहित उत्तर प्रदेश के 5 हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे जिसका लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा हवाई अड्डे पर होने वाले कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के अलावा प्रशासनिक अवसर भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ हवाई अड्डे से मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे मुरादाबाद में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा मुरादाबाद में हवाई अड्डे की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री व प्रभारी जितिन प्रसाद लोकार्पण समारोह में आज 12:00 बजे पहुंचेंगे वीवीआइपी लॉज के सामने अतिथियों के लिए पंडाल बनाया गया है इसी टेंट में 16 फीट चौड़ी और 9 फीट ऊंची एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

Loksabha Election: BJP महिला मोर्चा ने स्कूटी रैली निकालकर भाजपा के प्रति किया जागरूक

प० अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव मिशन 2024 के परिपेक्ष में महिला मोर्चा द्वारा ठाकुरद्वारा नगर मंडल तथा ठाकुरद्वारा देहात मंडल की महिलाओं द्वारा एक स्कूटर रैली नगर ठाकुरद्वारा में निकाली गई । यह रैली ठाकुरद्वारा के तिकोनिया पार्क से प्रारंभ होकर कदीर तिराहा, चलचित्र ,कमालपुर चौराहा से होकर समरसता पार्क पर संपन्न हुई । इस रैली का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी जिला मुरादाबाद की महिला मोर्चा अध्यक्ष आदेश चौधरी तथा मंडल अध्यक्ष गार्गी चौहान द्वारा किया गया समरसता पार्क में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए 33%आरक्षण किया गया।

आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात में दिन में कहीं भी आ जा सकती हैं । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है । भारत की आजादी के बाद महिलाएं उत्तर प्रदेश में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं । उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के लिए तन मन धन से चुनाव में सक्रिय रहना है । भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित तथा सशक्त हुई जिला अध्यक्ष ने बताया की की महिला मोर्चा की यह रेलिया पूरे उत्तर प्रदेश में निकाली जा रही हैं इस यात्रा को नारी शक्ति बंधन यात्रा का नाम दिया गया है ।

रैली में मंडल महामंत्री हिमानी बिश्नोनोई, रूपेश चौहान , पूनम रानी , गोपी का रानी, गीता रानी ,रेखा बिश्नोई,
भूरी बेगम , हसन तारा , नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल , मुकेश चौधरी ,नागेंद्र लंबा, पवन पुष्पद ठाकुर द्वारा देहात मंडल अध्यक्ष अखिलेश बिश्नोई, समर पाल सिंह ,इंतजार हुसैन ,डॉक्टर ओमपाल सैनी ,सत्य प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ,पवन पुष्पद आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

Moradabad News: आगामी त्यौहारों को लेकर अमन कमेटी की बैठक में गूंजा नशे का मुद्दा

प० अनिल शर्मा
मुरादावाद। महाशिव रात्री पर्व व महा रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक मे नगर व देहात ।के सभ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ।

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द चौहान ने सभी समाज के लोगों से त्योहार को भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की । क्षेत्र से आए लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली कोतवाली प्रभारी ने नगर पर देहाती क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व मिल क्षेत्र के मुख्य रास्तो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके ।

साथ ही उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना पुलिस को देने की वात कही । चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति ने भी क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी । नगर के सभासद राकेश तनाव में पूर्व सभासद हमेंद्र प्रताप सिंह ने नगर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

कहा की नगर में आजकल नशे का प्रचलन वर्ग में बढ़ता जा रहा है जिसके लिए यहां पर अवैध शराब के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं । ज्यादातरइन नशीले पदार्थों की बिक्रीरोरो के किनारे बने खोखो व नगर के बाहरी आवादी मे नशा तस्कर युवाओं को नशे की दलदल में फंस रहे हैं जिससे उनका जीवन बेकार होता जा रहा है । प्रभारी निरिक्षक मैं आश्वासन दिलाया किवह ठाकुरद्वारा को नशा मुक्त करा कर रहेंगे ।

इसकी तत्काल सूचनाउन्हें दिन और उनका नंबर व उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा । हाजी मुख्तियार सैपी, सादिक सिहीकी , भाजपा के नगर अध्यक्ष सिंह, मुकेश चौधरी, आदि ने अपने विचार रखते कहा कि कावड़ पथ के रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया जाए । नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए । ताकि अपराधियों पर अंकुश लग सके । ठाकुरद्वारा नगर व ग्रामिण क्षेत्र गंगाजमुना तहजीव के लिए विख्यात है । वर्ग के लोग मिलजुल कर तिहाड़ बनाते हैं । बैठक में याकूब कुरैशी, मोहम्मद मतलब , कारीउस्मान, अकबर अली, शहनवाज खान, मुजवरहमान कुरैशी, रोहित कुमार, कमलेश कुमार आदी ने भाग लिया ।

Moradabad News: आय से अधिक संपत्ति करने के मामले मे लेखपाल पर मुकदमा दर्ज

प ० अनिल शर्मा

मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सदर तहसील में तैनात लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रभारी रश्मि चौधरी को वर्तमान में सदर तहसील मुरादाबाद में तैनात लेखपाल सुनील कुमार शर्मा निवासी ग्राम लोंगी थाना ठाकुरद्वारा के खिलाफ जांच सौंप गई थी। उनकी जांच में सामने आया कि लेखपाल की 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित आय एक करोड़ 14 लाख 51 हजार 825 रुपए है जबकि लेखपाल ने पारिवारिक भरण पोषण प्लांट एवं वाहन खरीद पर एक करोड़ 42 लाख 72 हजार 222 रुपए खर्च किया है। जो उसकी आय से 28 लाख 20397 रुपए अधिक है। जांच के दौरान लेखपाल आय से अधिक संपत्ति के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की निरीक्षक रश्मि चौधरी की तहरीर पर ठाकुरद्वारा कोतवाली में लेखपाल सुनील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के आखरी सफर में हुए शामिल, 3 KM लगी लंबी कतार

Sambhal News: सपा सांसद डॉक्टर शाफिकुर्रहमान बर्क का गुरुवार को बीमारी के चलते मुरादाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया था आज बुधवार की सुबह 10:00 बजे सांसद व सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने उनके आखरी सफर में शामिल होकर खिराज ए अकीदत पेश की। दरिया सिर के कब्रिस्तान में उन्हें अपनी पत्नी कुरेशा बेगम की कब्र के पास ही दफनाया गया।संभल के साथ ही आसपास के जिलों के सपा नेता व विधायक सांसद की मौजूदगी रही‌ तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर लंबी भीड़ अपने सांसद के अंतिम दीदार को लगी रही।

सुबह 10:00 बजे उनका जनाजा संभल के सगीर पैलेस से निकला जो नखासा चौराहे पर थोड़ी देर रुक कर नमाज होने के बाद कब्रिस्तान को रवाना हुआ दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम ने जनाजे की नमाज अदा की। और उनके दफन हुआ। परिवार के लोगों ने कब्र पर मिट्टी डालकर उन्हें विदाई दी। मरहूम सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ देश के वरिष्ठ सांसदो में शुमार किए जाते थे। अपनी सादगी के लिए पचाने जाने वाले बर्क़ साहब को संभल के लोग मोहब्बत से “अब्बा” बुलाते थे। उनकी वफ़ात भारत के मुस्लिम राजनीति के लिए एक बड़ा नुक़सान माना जा रहा हे। बर्क साहब की बेबाकी और काबिलियत के हर एक राजनेतिक दल के नेता कायल थे। यहां बता दें कि 94वर्षीय शफीकुर्रहमान बर्क वह काफी वक्त से बीमार थे और अक्टूबर में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनसे मिलने अस्तपाल पहुंचे थे। यही नहीं सपा ने उनको लोकसभा चुनाव के लिए से उत्तर प्रदेश की संभल सीट से उम्मीदवार भी बनाया था।

शफीकुर्रहमान के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे। बर्क 1996 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। 2014 में बीजेपी की लहर के दौरान भी शफीकुर्रहमान बर्क अपनी सीट बचाने में सफल रहे है। वे अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे है। मुस्लिमों के हितों को लेकर भी वह हमेशा मुखर रहते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं डॉक्टर बर्क की तारीफ

शफीकुर्रहमान बर्क उन सांसदों में रहे हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने एक बार सदन में उनकी जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद पूरा सदन तालियों की गूंज उठा था। असल में मोदी सरकार ने पिछले दिनों संसद का विशेष सत्र बुलाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के पहले दिन सदस्यों को संबोधित किया था और कहा था कि 93 साल की उम्र होने के बावजूद सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं। सदन के प्रति ऐसी निष्ठा और ईमानदारी हर सदस्य के अंदर होनी चाहिए।

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के आखरी सफर में हुए शामिल, 3 KM लगी लंबी कतार

Sambhal News: सपा सांसद डॉक्टर शाफिकुर्रहमान बर्क का गुरुवार को बीमारी के चलते मुरादाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया था आज बुधवार की सुबह 10:00 बजे सांसद व सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने उनके आखरी सफर में शामिल होकर खिराज ए अकीदत पेश की। दरिया सिर के कब्रिस्तान में उन्हें अपनी पत्नी कुरेशा बेगम की कब्र के पास ही दफनाया गया।संभल के साथ ही आसपास के जिलों के सपा नेता व विधायक सांसद की मौजूदगी रही‌ तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर लंबी भीड़ अपने सांसद के अंतिम दीदार को लगी रही।

सुबह 10:00 बजे उनका जनाजा संभल के सगीर पैलेस से निकला जो नखासा चौराहे पर थोड़ी देर रुक कर नमाज होने के बाद कब्रिस्तान को रवाना हुआ दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम ने जनाजे की नमाज अदा की। और उनके दफन हुआ। परिवार के लोगों ने कब्र पर मिट्टी डालकर उन्हें विदाई दी। मरहूम सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ देश के वरिष्ठ सांसदो में शुमार किए जाते थे। अपनी सादगी के लिए पचाने जाने वाले बर्क़ साहब को संभल के लोग मोहब्बत से “अब्बा” बुलाते थे।

उनकी वफ़ात भारत के मुस्लिम राजनीति के लिए एक बड़ा नुक़सान माना जा रहा हे। बर्क साहब की बेबाकी और काबिलियत के हर एक राजनेतिक दल के नेता कायल थे। यहां बता दें कि 94वर्षीय शफीकुर्रहमान बर्क वह काफी वक्त से बीमार थे और अक्टूबर में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनसे मिलने अस्तपाल पहुंचे थे। यही नहीं सपा ने उनको लोकसभा चुनाव के लिए से उत्तर प्रदेश की संभल सीट से उम्मीदवार भी बनाया था।

शफीकुर्रहमान के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे। बर्क 1996 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। 2014 में बीजेपी की लहर के दौरान भी शफीकुर्रहमान बर्क अपनी सीट बचाने में सफल रहे है। वे अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे है। मुस्लिमों के हितों को लेकर भी वह हमेशा मुखर रहते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं डॉक्टर बर्क की तारीफ

शफीकुर्रहमान बर्क उन सांसदों में रहे हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने एक बार सदन में उनकी जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद पूरा सदन तालियों की गूंज उठा था। असल में मोदी सरकार ने पिछले दिनों संसद का विशेष सत्र बुलाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के पहले दिन सदस्यों को संबोधित किया था और कहा था कि 93 साल की उम्र होने के बावजूद सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं। सदन के प्रति ऐसी निष्ठा और ईमानदारी हर सदस्य के अंदर होनी चाहिए।

UP News: सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी डॉक्टर बर्क ने दुनिया को अलविदा कहा, 5 बार बने थे सांसद

Moradabad News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. उन्हें शारीरिक कमजोरी और लूज मोशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी.

शफीकुर्रहमान का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे. उन्हें देशभर में मुस्लिमों की आवाज बुलंद करने और ईमानदार छवि होने के लिए जाना जाता था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठन के समय भी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर काम किया था और वह सपा के फाउंडर मेंबर भी कहलाते थे.

वर्तमान में संभल से सपा के सांसद बर्क 5 बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा चुके थे. उन्होंने साल 1996, 1998 और 2004 में सपा से मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 3 बार जीत दर्ज की. इसके बाद बसपा के टिकट पर संभल लोकसभा से 2009 में जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद 2019 में उन्होंने सपा के टिकट पर संभल से दोबारा जीत दर्ज की थी. हालांकि, 1999 में मुरादाबाद सीट और 2014 के लोकसभा चुनाव में वह संभल सीट से महज 5174 वोटो के अंतर से हार गए थे सपा सांसद डॉक्टर शाफिकर रहमान बर्क ने अपने पोते जियाउर रहमान बर्क को भी समाजवादी पार्टी से 2022 का चुनाव लड़ाया और उन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाया