पल – पल बदल रहे सूत्र, सपा में कन्फ्यूजन बरकरार, विशेष विमान से पहुंचेंगे अखिलेश के दूत

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहे हैं, लेकिन मुरादाबाद सीट पर गठबंधन टिकिट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के हवाले से लगातार टिकिट मिलने और कटने की खबरें आ रही हैं, जिससे लोगों में काफी परेशानी है।

पिछले कई दिनों से सपा-कांग्रेस गठबंधन मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहा है। पहले कई नाम चर्चाओं में आने के बाद टिकिट पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन को दिया गया फिर खबर आई कि उनका टिकिट काटकर अब बिजनोर से विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं रुचि वीरा को टिकिट दिया गया है।

अब एक बार फिर सूत्र दौड़ पड़े हैं कि अब पुनः डॉ एस टी हसन को ही टिकिट दिया जा रहा है। खबर ये भी छनकर आ रही है कि आलाकमान ने डॉ एस टी हसन को नामांकन दाखिल करने से मना किया था लेकिन फिर भी उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। संसदीय क्षेत्र के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ये टिकिट-टिकिट का खेल कब तक चलता रहेगा या फिर कोई ऐसा राजनीतिक चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है जो एन वक्त पर सबको चोंकाने वाला होगा।

हालांकि ऐसा लगता तो नहीं है लेकिन फिर भी ये राजनीति है इसमे सब कुछ सम्भव है।बहरहाल जो भी हो लेकिन लोग अब इस सूत्रों के हवाले से कुछ परेशान लगने लगे हैं क्योंकि ये सूत्र पल पल बदल रहे हैं और बार बार हो रहे इस बदलाव से लोग खासे नाराज नज़र आ रहे हैं।

कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि हम तो जड़ खरीद गुलाम हैं और गठबंधन पहले टिकिट टिकिट खेल ले जब मन भर जाए तो बता देना कि किस प्रत्याशी को वोट देना है उसी को दे देंगे। उधर इस बार बार के बदलाव से कभी डॉ एस टी हसन के चाहने वाले नाराज़ होते हैं तो कभी डॉ एसटी हसन को नापसंद करने वाले राहत की सांस लेते हैं। अब देखना होगा कि आखिर टिकिट की ये खींचतान किस प्रत्याशी के चाहने वालों के लिए नाराज़गी की वजह बनती है।

डा. एसटी हसन को फिर मिलेगा टिकट

समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी डा. एसटी हसन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें रुचिवीरा वापस जाओ के नारों के साथ अखिलेश यादव और आजम खां के खिलाफ बयानबाजी भी गई। शाम के बाद डा. हसन का टिकट काटे जाने की चर्चाएं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैलती रहीं। इस बीच देर रात डा एसटी हसन के समर्थकों ने बस अड्डे पर विशेष प्लेन उतारने और रुकने की परमीशन का पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। विशेष विमान से देवेंद्र उपाध्याय आ रहे हैं। यह चुनाव कार्यालय को सपा के टिकट की सही स्थिति से अवगत कराएंगे। डा. हसन के समर्थकों का कहना है कि देवेंद्र उपाध्याय जिला निर्वाचन कार्यालय को डा. एसटी हसन को प्रत्याशी बनाने का एक और संशोधन लेटर आएंगे। वह निर्वाचन अधिकारी से मिलकर दोपहर को वापस हो जाएंगे। बहरहाल, इस पत्र से कंफ्यूजन और बढ़ गया है। पत्र में क्या लिखा होगा यह तो आज दोपहर में क्लीयर हो सकेगा।

Moradabad Loksabha Seat 2024: BJP से कुंवर सर्वेश और सपा से एसटी हसन ने कराया नामांकन

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कसली है कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ नामांकन कराया इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सांसद एसटी हसन ने देहात विधायक नासिर कुरेशी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया भारतीय बहुजन समाज समता पार्टी के प्रत्याशी ओंकार सिंह ने भी अपना नामांकन कराया है।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मुरादाबाद शहर मुरादाबाद देहात, काँठ, ठाकुरद्वारा, और बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट आती है नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्याशी सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे एक उम्मीदवार अधिकतम 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अगरवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त आदि मौजूद रहे जबकि सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन के साथ मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरेशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरैशी, सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, आदि मौजूद रहे।

टिकट काटने की अपवाह के बीच सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन ने कराया नामांकन

Moradabad Loksabha Chunav: मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन आज 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मौजूद सांसद डॉक्टर एसटी हसन को सुबह 11:00 बजे नामांकन पत्र दाखिल करना था लेकिन वह अपरांत 1:00 बजे तक नहीं पहुंच सके तो टिकट काटने की अफवाह जोर पकड़ने लगी अफवाह शुरू हो गई कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का मुरादाबाद से टिकट कट गया समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन ने अपना नामांकन कर दिया