UP Assembly By Election: विधान सभा उप चुनाव के लिए सपा ने 3 प्रत्याशी घोषित किए

उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने जा रहा हे समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं सपा ने ददरौल विधानसभा से अवधेश कुमार वर्मा, गैंसड़ी से राकेश यादव और द्वद्धी से विजय सिंह गोंड को टिकट दिया है. यूपी की जिन चार साटों पर उपचुनाव में होना है उसमें से केवल एक सीट पर सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी बाकी तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई दर्ज की थी।

यूपी की चार विधानसभा सीटें इस समय खाली हैं जिसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा सीट शामिल हैं. सपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी तीन सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी बहुत जल्द ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी

ये भी पढ़े – निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आमने सामने

ददरौल विधानसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे लखनऊ पूर्व सीट पर 20 मई को पांचवें चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे गैंसड़ी विधानसभा सीट पर छठवें चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को अंतिम चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे।

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल ने जीत दर्ज की थी इस चुनाव में उन्होंने सपा नेता अनुराग भदौरिया को हराया था वहीं नवंबर 2023 में उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव होना है।

दुद्धी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामदुलार गोंड ने सपा नेता विजय सिंह गौड़ को हराया था हालांकि बाद में कोर्ट ने रेप केस में उन्हें 25 साल की सजा सुनाई जिसके बाद यह सीट खाली है और इस पर उपचुनाव होना है।

ददरौल विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने सपा के राजेश कुमार वर्मा को हराया था. जनवरी 2024 में राजेश कुमार के निधन के चलते यह भी सीट भी खाली थी और इसलिए इस सीट पर भी उपचुनाव होना है।

गैंसड़ी विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार शिव प्रताप यादव ने बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह को हराया था. वहीं फिर जनवरी 2024 में सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस सीट पर भी उपचुनाव होना है।

Loksabha Election 2024: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आमने-सामने

हरिद्वार। खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार सीट से नामांकन कर दिया है। उमेश कुमार ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार सीट से नामांकन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, 1 घंटे चली मुलाकात

कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे का नाम चर्चा में है। बता दें कि विधानसभा के चुनाव में उमेश कुमार ने भाजपा के गढ़ में खानपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। अब उनके लोकसभा से नामांकन करने के बाद इस सीट पर चुनाव दिलचस्प होगा।

नामांकन के बाद उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है। यहां के बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। उमेश ने कहा किसानों की दुर्गती हो ही रही है और सभी सरकारें हमें गुलाम बनाना चाहती हैं।

UP News: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव 1 घंटे चलेगी मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीतापुर जिला कारगर में सपा नेता आज़म खां से मिलने पहुंचे वह यहां सजायाफ्ता आजम खां से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन के मुताबिक करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया गया है।

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि जबसे दूसरी बार आजम खां यहां निरुद्ध किये गए हैं तबसे लेकर अभी तक अखिलेश यादव की जेल में यह पहली मुलाकात है।