Moradabad News: पूर्व विधायक हाजी रिजवान बसपा छोड़ साइकिल पर हुए सवार

Moradabad News: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने आज बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल किया।

सुंदर की विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हाजी रिजवान 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में चले गए थे समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी रिजवान की जगह पर जियाउर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी हाजी रिजवान बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था।

ठाकुरद्वारा में अधिवक्ता पर हमले का प्रयास, अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

Moradabad News: मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर हमला करने के प्रयास की शिकायत दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

शनिवार को अधिवक्ता दिग्वेंद्र राणा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के दो लोग उनके परिजनों से रंजिश रखते हैं और इसी के चलते उन्होंने एक साल पहले उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अधिवक्ता का कहना था कि रोज की भांति शनिवार को वह अपने चेम्बर पर विधि कार्य में लगे हुए थे।

आरोप है कि तभी उक्त दो लोग वहां आये और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए बैल्ट निकाल ली। अधिवक्ता का कहना है कि आसपास मौजूद अधिवक्ताओ ने उसे हमलावरों से बचाया। इस मामले में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोतवाली पंहुचकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर रनवीर चौधरी,स्वतंत्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, विवेक कुमार गहलोत, मोहम्मद शाहिद, अरूण कुमार भारद्वाज, नसीम अहमद, योगेंद्र यादव आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Lok Sabha Election: अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और रामपुर में कब होगा मतदान? जानिए यहां

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।

देश में कब होंगे लोकसभा चुनाव?

  • पहला चरण- 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण- 7 मई
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पाचवां चरण – 20 मई
  • छठा चरण- 25 मई
  • सातवां चरण – 1 जून
  • नतीजे- 4 जून

यूपी में पहला चरण: 19 अप्रैल को 8 सीटों पर चुनाव

  • सहारनपुर
  • कैराना
  • पीलीभीत
  • रामपुर
  • मुजफ्फरनगर
  • नगीना
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद

यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव

  • अमरोहा
  • मेरठ
  • बागपत
  • गाजियाबाद
  • गौतमबुद्ध नगर
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • मथुरा

यूपी में तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूं
  • आंवला
  • बरेली

यूपी में चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

  • शाहजहांपुर
  • खीरी
  • धौरहरा
  • सीतापुर
  • हरदोई
  • मिश्रिख
  • उन्नाव
  • फर्रुखाबाद
  • इटावा
  • कन्नौज
  • कानपुर
  • अकबरपुर
  • बहराइच

यूपी में पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

  • मोहनलालगंज
  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • अमेठी
  • जालौन
  • झांसी
  • हमीरपुर
  • बांदा
  • फतेहपुर
  • कौशांबी
  • बाराबंकी
  • फैजाबाद
  • कैसरगंज
  • गोंडा

यूपी में छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

  • सुल्तानपुर
  • प्रतापगढ़
  • फूलपुर
  • इलाहाबाद
  • अम्बेडकरनगर
  • श्रावस्ती
  • डुमरियागंज
  • बस्ती
  • संतकबीर नगर
  • लालगंज
  • आजमगढ़
  • जौनपुर
  • मछलीशहर
  • भदोही

यूपी में सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

  • महराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चंदौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज

Loksabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजा, 19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। 19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का एलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव

चरण तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा 26 अप्रैल
तीसरा 07 मई
चौथा 13 मई
पांचवां 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून
नतीजे 4 जून

अगर आप चाय के शौकीन हैं तो ना करें ये गलती,कर सकती हैं आपको कैंसर

तेज रफ्तार से दौड़ती जिंदगी में गर्म चाय की चुस्की राहत तो देती है, लेकिन सावधान! अगर आप चाय का मज़ा प्लास्टिक के कप में ले रहे हैं। प्लास्टिक के कप में लगातार चाय या दूसरी गर्म चीज पीने से खतरनाक एलिमेंट आपके शरीर के अंदर पहुंच सकते हैं।

आप प्लास्टिक के कप में चाय नहीं, बल्कि ‘गर्म ज़हर’ पी रहे हैं। प्लास्टिक कप के केमिकल्स आपकी बॉडी को अंदर से बीमार बना रहे हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि प्लास्टिक के कप और बोतल में बिस्फिनॉल-ए और डाईइथाइल हेक्सिल फैलेट जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जो कैंसर, अल्सर और स्किन रोगों का कारण बन रहे हैं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार जो लोग घर में प्लास्टिक के कप में चाय-कॉफी या फिर प्लास्टिक की थाली में खाना खाते हैं वह काफी खतरनाक है। प्लास्टिक के कप और प्लेट में बिस्फिनॉल-ए और डाईडथाइल हेक्सिल फैलेट जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जो गर्म पानी या चाय के प्लास्टिक के कॉन्टैक्ट में आने से टूटने लगते हैं और आपकी बॉडी में एंट्री करते हैं।

वहीं जो लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी रखते हैं और उसे लगातार पीते हैं, उनके लिए भी खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि बार-बार धोने से भी प्लास्टिक की बोतल में से केमिकल्स निकलने लगते हैं।
जितना गर्म उतना खतरा

ज्यादा गर्म चीजों के प्लास्टिक के कप या प्लेट में पीने-खाने से टॉक्सिक आइटम्स के बॉडी में पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि बिस्फिनॉल-ए डाउन सिंड्रोम और मानसिक विकलांगता को जन्म देता है। एक हफ्ते प्लास्टिक की बोतल का उपयोग करने से उससे टॉक्सिक एलिमेंट आने लगते हैं।

प्लास्टिक के कप में चाय पीने के नुकसान:

  • कैंसर का खतरा: प्लास्टिक में बीपीए नामक रसायन होता है, जो कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है।
  • हार्मोनल असंतुलन: बीपीए हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है, जिससे प्रजनन क्षमता और थायरॉयड की समस्याएं हो सकती हैं।
  • पाचन तंत्र पर प्रभाव: प्लास्टिक के कप से निकलने वाले माइक्रोप्लास्टिक आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • अन्य स्वास्थ्य समस्याएं: प्लास्टिक के कप से निकलने वाले रसायन सिरदर्द, थकान, एलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

Moradabad News: जेल में बंद आसाराम बापू के समर्थन में महिलाएं और पुरूष सड़कों पर,तुरंत रिहाई की मांग

मुरादाबाद। बलात्कार के आरोप में जोधपुर कारागार (Jodhpur Jail) में बंद आसाराम बापू के समर्थन में पहली बार अनुनाई महिलाएं और पुरूष सड़कों पर उतरे और उन्होंने जुलूस(procession) निकाला और कलेक्ट्रेट(Collectorate) पर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate’s Office) पर प्रदर्शन(Display) कर संत आसाराम बापू (Saint Asaram Bapu)को निर्दोष बताया और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की और कहा कि जोधपुर कारागार में बंद पूज्य संत आसाराम बापू की हालत इन दिनों बेहद गंभीर और उन्हें इच्छा अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

मंगलवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति(Shri Yoga Vedanta Seva Samiti) के बैनर तले संत आसाराम बापू की अनुयाई बहाने बड़ी तादाद में महिला थाना कै पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क (Doctor Bhimrao Ambedkar Park)पर एकत्र हुई और यहां से हाथों में बैनर और पत्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ को चली इस दौरान संत आसाराम बापू को पूज्य बताते हुए महिलाओं ने तुरंत रिहाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रही थी बाद में यह महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और गेट पर प्रदर्शन के बाद कुछ पल के लिए एसएसपी कार्यालय (SSP Office)पर नारेबाजी की।

इसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय पर काफी देर तक नारेबाजी की बाद में ज्ञापन लेने के लिए संबंधित अधिकारी आई तो उन्होंने जिला अधिकारी को ही ज्ञापन देने की बात कही इस पर प्रदर्शन कार्यों को बताया गया जिलाधिकारी कोर्ट में है और उन्हें ही ज्ञापन देना है तो इंतजार करना पड़ेगा चाहे तो आप ज्ञापन दे दीजिएगा बाद में जिलाधिकारी से मिल लें। इस पर आशाराम बापू के अनुयायी मान गए और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत चार ज्ञापन दिए।

श्री योग वेदांत सेवा समिति मुरादाबाद (स्थान का नाम) द्वारा राष्ट्रपति के नाम से सांसद, विधायक, जिलाधिकारी को पूज्य संत आशारामजी बापू की शीघ्र अतिशीघ्र रिहाई व उन्हें उनकी इच्छानुसार चिकित्सा सुविधा दिए जाने की माँग करते हुए हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री योग बेदांत सेवा समिति के। प्रवक्ता अंकित असवाल ने बताया कि झूठे आरोपों के तहत जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है।

जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ-दर्द की तकलीफ थी लेकिन 11.5 वर्ष से अधिक समय से लगातार कस्टडी के तनावयुक्त वातावरण से अब 86 वर्ष की इस वयोवृद्ध अवस्था में उनको हृदयरोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि (prostate enlargement), संधिवात (arthritis) एवं रक्ताल्पता (anaemia) आदि नयी बीमारियों ने भी घेर लिया है।

तनावमुक्त वातावरण में इच्छानुसार चिकित्सा आदि के अभाव से इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्ति न होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।आशारामजी बापू 13 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक जोधपुर के एम्स अस्पताल में कार्डियक आई.सी.यू. में भर्ती रहे हैं। AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 3 गम्भीर (99%, 90% और 75%) ब्लॉकेज हैं। बापूजी को लगातार रक्तस्राव हो रहा है, जिसकी वजह से उनके हीमोग्लोबिन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। उनकी गम्भीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगायी गयी थी जिसे उनके रोग की भयानकता को अनदेखा करके रद्द कर दिया गया।

कहा कि आशारामजी बापू ने अपना सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में, राष्ट्रोत्थान के लिये लगा दिया, उनके अनेक विच लोकहितकारी सेवाकायों के द्वारा किसी मत, पथ, सम्प्रदाय के भेदभाव के बिना करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं, फिर भी आज उनके स्वास्थ्य की इतनी गम्भीर स्थिति में उन्हें अनुकूल, उत्तम और त्वस्ति इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। बापूजी के केसों के तथ्यों और सबूतों को देखते हुए तो अनेका कानूनविदों का कहना है कि उन्हें निदर्दोष छोड़ा जाना चाहिए। जबकि उन्हें स्वास्थ्य सुधार के लिए भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है।

2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कैदी को खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत देने में उदारता बरती जानी चाहिए। व्यक्ति का सेहत ठीक रहे यह सबसे जरूरी है। उसकी सेहत से संबंधित समस्याओं का राज्य सरकार ध्यान रखे, न्यायपालिका को भी इसे सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए।” यह हर नागरिक का ऐसा संवेदनशील मौलिक अधिकार है जिसकी रक्षा होनी ही चाहिए। लेकिन आशारामजी बापू के मौलिक अधिकार का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

कहा कि घोटाले, हत्या, बमब्लास्ट जैसे जघन्य केसों के आरोपियों, दोषियों को भी जब राहत दी जाती है तो निदोष संत आशारामजी बापू को उनकी इच्छा के अनुरूप उचित इलाज कराने से क्यों वंचित रखा जा रहा है? यह उनके मानवाधिकारों व संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जिससे उनके देश-विदेश के करोड़ों साधक शिष्य अत्यंत व्यथित है।

श्री योग वेदान्तं सेवा समिति एवं सभी साधक परिवार, नारी संगठन एवं कई हिन्दू संगठनों के द्वारा यह मांग की गई कि देश, धर्म, संस्कृति और समाज के सर्वांगीण उत्थान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का बड़ा योगदान है। अतः सरकार द्वारा पूज्य बापूजी को उनकी इच्छानुसार यथेच्छित स्थान पर यथानुकूल चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु शीघ्रातिशीघ्र राहत दी जानी चाहिए व उनके मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए व 86 वर्षीय उम्र और वृद्धावस्था को देखते हुए उनकी शीघ्रातिशीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु योग्य स्तर पर उचित कार्यवाही की जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य कई साधकगण व प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।

Loksabha Election 2024: मुस्लिम, यादव, पिछड़ा, कहीं नहीं जाएगा, BJP के लोग चुनाव में गड़बड़ी करते है इसलिए पार्टी ने हमें यहां पर भेजा – शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव Shivpal Yadav शिवपाल यादव लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार बदायूं पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि माहौल देखकर लग रहा है एक तरफ चुनाव होने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव में गड़बड़ी करने में कामयाब हो जाते थे इसलिए पार्टी ने हमें यहां पर सोच समझ कर भेजा है।

शिवपाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी गुन्नौर सीट से कई बार चुनाव लड़े और कई बार सांसद जी बने जब नेताजी गुन्नौर से विधायक बने थे तो उन्होंने एक 183000 वोटो से जीत दर्ज की थी संभल से भी नेताजी लोकसभा में गए हैं यह नेताजी के परिवार की सीट रही है अब मुझे यहां पर भेजा गया है तो यहां पर भी रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि कोई कुछ भी करें लेकिन यादव, मुस्लिम, पिछड़ा कहीं नहीं जाएगा शिवपाल यादव ने Aimim के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी से लेकर अब तक मुस्लिम भाइयों ने समाजवादी पार्टी को सपोर्ट किया है इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी का जो इंडिया गठबंधन है उसके साथ खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।