केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में सुनाई गई फांसी की सजा से बहुत बड़ी राहत मिली हैजब वहां की सरकार ने उनकी फांसी की सजा को फिलहाल टाल दिया है. बताया जा रहा था कि भारत सरकार की लगातार कोशिशों के चलते निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टाल दी गई है. हालांकि, अब इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने निमिषा प्रिया के फांसी की सजा पर फिलहाल ब्रेक लगने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि यमन में मौत की सजा पाई भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टल गई है. वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा को स्थगित कर दिया गया है.
के.सी. वेणुगोपाल ने आगे बताया कि “हम सभी ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था, लेकिन हमें जानकारी मिली है कि मुफ्ती शेख अबूबकर अहमद कांथापुरम ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है.” उन्होंने कहा, “फिलहाल केरल के महिला की जिंदगी बचाने में जो कोई भी शामिल है, उसका स्वागत है.”