वार्ड बॉय जबरन नर्स को कमरें ले गए,डॉक्टर रातभर नोचता रहा जिस्म, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर में आंदोलन हो रहा है तो वहीं ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल में डयूटी पर आयी नर्स के साथ डॉक्टर ने जबरन कमरा बंद कर बलात्कार किया और कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जनपद मुरादाबाद के दीलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री ठाकुरद्वारा में मुरादाबाद हाईवे स्थित निजी अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम करती है। आरोप है कि 17 अगस्त की रात्रि में डयूटी करने लगी थी। डयूटी के दौरान मौजूद एक नर्स ने उसे मैन डॉक्टर के कमरे में रात्रि करीब 12,30 बजे कहा। जब मेरी पुत्री ने मना किया तभी अस्पताल के बार्ड बॉय कहा कि डॉक्टर साहब ने कमरे में बुलाया है बेटी ने जाने से मना कर दिया है इस पर वार्ड वाय व वहां पर मौजूद महिला ने कहा चली जाओ। नर्स और बार्ड ब्याय उसकी पुत्री को जबरन चिकित्सक के कमरें ले गए। जहां पर दोनो ने कमरें भेजकर कमरा बंद कर दिया। जहां पर चिकित्सक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मेरी पुत्री ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। रविवार की सीनियर नर्स डयूटी पर पहंुची तो उसने आप बीती सुनायी। इसके बाद जब में पुत्री सुबह 10.00 बजे घर पहंुची तो उसने परिजनो से कहा कि उसकी इज्जत चिकित्सक ने लूट ली और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर डॉ. शहनवाज, नर्स मेहनाज , बार्ड ब्याय जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर ली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *