मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए। अब भाजपा, सपा और बसपा सहित 14 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन के दौरान 19 लोगों ने 23 पर्चे दाखिल किए थे।
डीएम अनुज सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को 19 नामांकनपत्रों की जांच की। जांच के बाद वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी शीशपाल, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कश्यप, विशेष कुमार, सुंदर सिंह और तिलक राज का नामांकन अलग-अलग कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया।
राष्ट्रीय दलों में बसपा के प्रत्याशी रफतउल्ला, भाजपा के रामवीर, सपा के मोहम्मद रिजवान के पर्चे सही पाए गए हैं। इसी प्रकार आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमएआईएम के मो. वारिस, मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश पुत्र मो. रिजवान, मो. उवैश पुत्र हनीफ, जयवीर सिंह, ब्रजानंद, मसरूर, रिजवान अली और शौकीन के पर्चे जांच में सही पाए गए हैं।
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह और सपा प्रत्याशी मो. रिजवान के बेटे उवैश के पर्चे जांच में सही पाए गए। संभावना है कि नाम वापसी के दिन दोनों ही अपना नाम वापस ले लेंगे। जांच के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट में डटे रहे। जांच की फाइनल सूची बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सपा प्रत्याशी मो. रिजवान भी कलक्ट्रेट में घूमते नजर आए।