शरीफ नगर में अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, बेटे की मौत, मां घायल, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
बाइक अनियंत्रित होकर अचानक खंभे से टकरा गई जिसमें मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया मां का उपचार किया जा रहा है मौत की सूचना पर परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

जनपद बिजनौर के थाना राजा का ताजपुर के गांव जमालपुर मान उर्फ पोटा निवासी 18 वर्षीय रिजवान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद दली अपनी मां उजमा को साथ लेकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र में स्थित एक मजार पर आ रहा था दोपहर बाद 4:00 बजे के लगभग ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित शरीफ नगर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई जिसमें दोनों मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी घायल अवस्था में सड़क किनारे पडा देख रहागिरो ने दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल भिजवाया चिकित्सको ने युवक को मृतक घोषित कर दिया जबकि मां का उपचार किया जा रहा है सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों पर रिश्तेदारों में कोहराम मच गया देर शाम युवक के पड़ोसी व परिजन रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था एक भाई दिल्ली में मजदूरी करता है इससे बड़ा भी मजदूरी करता है यह मजदूरी पर वाटर सप्लाई करने का काम कर अपनी मा व अन्य परिजनों की देखभाल करता था यह गरीब परिवार से जुड़े हैं मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे थे सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची परिजन बिना किसी कार्यवाही के मृतक के शव को अपने साथ ले गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *