पंडित अनिल शर्मा
रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक नदी में डूबे,
स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक की बचाई गई जान ,
साथी युवक की तलाश में जुटी पुलिस उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव रायपुर निवासी तीन साथी मछली पकड़ने आए थे अनिल शर्मा .मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा।कोतवाली क्षेत्र की सुरजन नगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बल्लभगढ़ के पास शुक्रवार की दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव रायपुर निवासी तीन युवक मछली पकड़ने के इरादे से रामगंगा नदी के किनारे पहुंचे थे, जहां वह कांटे लगाकर मछली पकड़ रहे थे । शाम 5:00 बजे के आसपास 23 वर्षीय गुफरान पुत्र इरफान व इसका एक साथी मैं अपने दूसरे साथी से कहा कि हम दोनों दूसरी ओर रामगंगा नदी के किनारे कांटे लगाने जा रहे हैं यह कहते ही वह दूसरी साइड में मछली पकड़ने के कांटे लगाने चले गए वहां से वापस लौटते समय अचानक गुफरान पुत्र इरफान उसका साथी का नदी किनारे पैर फिसलने से दोनों नदी में डूब गए । अपने साथियों को डूबता देख उसने शोर मचाया जिस पर खेतों में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया काफी तलाश की न मिलने पर दूसरे साथी ने इसकी सूचना अपने गांव में व पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल व चौकी इंचार्ज ओंकार सिंह भारी पुलिस बल के सा राम गंगा नदीकिनारे पहुंच गए । स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन देर शाम तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 23 वर्षीय गुफ़रान पुत्र इरफान, 45 वर्षीय उस्मान पुत्र अब्दुल रहीम तथा 42 वर्षीय फिरोज पुत्र निसार शुक्रवार की दोपहर बाद मछली पकड़ने के लिए ग्राम बल्लभगढ़ के निकट रामगंगा नदी किनारे पहुंचे थे। शाम करीब पाँच बजे के आसपास जब वे नदी में मछली पकड़ने के कांटे लग रहे थे तभी फिरोज व उसके साथी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे।साथ ही उसके साथी ने अपने दोनों साथियों को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते वे सफल नहीं हो सके। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और नदी में छलांग लगाकर फिरोज की तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल और चौकी इंचार्ज ओंकार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू कराया गया । लेकिन कोई सफलता नहीं मिली । तीनों लोगों के परिजन पर रिश्तेदारभी मौके पर पहुंच के उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर डुवे व्यक्ति की तलाश की मांग की । हालांकि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है, और जब तक शव बरामद नहीं हो जाता, राहत व बचाव कार्य रोका नहीं जाएगा। जनपद स्तर के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दीगई है । अधिक रात्रि होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है ।शनिवार की सवेरे फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा ।