मारुति इस महीने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर भी धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है।
मई में ये कार खरीदने पर मैक्सिमम 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। बलेनो मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली नंबर-1 कार है। अप्रैल में ये देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में 8वें नंबर पर रही। पिछले महीने इसे 14,049 ग्राहक मिले। कंपनी इस महीने इस कार पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
Read More- Kate Sharma Sexy Video: केट शर्मा ने सेक्सी अवतार में बढ़ाया पारा, वीडियो हुआ वायरल
बलेनो के डिस्काउंट की बात करें तो इसके CNG वैरिएंट पर 10 हजार रुपए, पेट्रोल MT पर 25,000 रुपए और पेट्रोल AMT पर 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस पर कंपनी 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 55,000 रुपए के बेनिफिट्स लेने का मौका है।
बात करें बलेनो की डिमांड की तो नवंबर 2023 में इसकी 12,961 यूनिट, दिसंबर 2023 में 10,669 यूनिट, जनवरी 2024 में 19,630 यूनिट, फरवरी 2024 में 17,517 यूनिट, मार्च 2024 में 15,588 यूनिट और अप्रैल 2024 में 14,049 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 90,414 यूनिट बिकीं। वहीं, इस दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 15,069 यूनिट की रही।
Read More-परिवार और ऑफ-रोडिंग दोनों के लिए बेस्ट, 5-डोर सुजुकी जिम्नी हेरिटेज
मारुति बलेनो के सेफ्टी फीचर्स
मारुति बलेनो में अब तक सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अलाफा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंड, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।