पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ठाकुरद्वारा में एबीएम अस्पताल में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना के विरोध में जुलूस निकाला। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसडीएम को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर आरोपी डॉक्टर के घर की कुर्की कर बुल्डोजर चलाने की मांग की।
ठाकुरद्वारा के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम हॉस्पिटल में शनिवार की रात डिलारी के गांव निवासी नर्स के साथ डॉक्टर शाहनवाज खान ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर और सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर विश्व ंिहदू परिषद बजरंग दल ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन की घोषणा की थी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी कर कमालपुरी चौराहा, शगुन तिराहा, कोतवाली होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया ।
इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मणि अरोड़ा को दिया। इसमें आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के घर की संपत्ति की कुर्क कर बुल्डोजर से गिराने, एबीएम के सभी डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त करने, भविष्य में कभी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति नहीं देने, नारी सुरक्षा को चाक चौबंद करने, आरोपी डॉक्टर को फांसी की सजा दिलाने, घटना में संलिप्त आशा मेहनाज को बर्खास्त करने की मांग की।
एसडीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सचिन बिश्नोई, जिला प्रमुख विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साजन शर्मा, बजरंग दल के जिला सह मंत्री पंकज कुमार, धर्म प्रचारसत्संग के मोनू बिश्नोई, डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह, पवन पुष्पद ,गौरव चौहान, धर्मेद्र कुमार पाल, लकी चौहान, पंकज सिंह, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, कमल अवतार राणा, नागेंद्र लांबा, मनदीप कुमार, विक्की पाल, शुभम राजपूत, ऋषभ यादव, राकेश कुमार, विकास शर्मा, मोहित सैनी, आकाश चौहान आदि थे।