तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, होमगार्ड की दर्दनाक मौत, पशु चिकित्सक घायल

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
तेज रफ्तार डंपर ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को रौद दिया जिसमें एक होमगार्ड की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि पशु चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया होमगार्ड की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जबकि घायल पशु चिकित्सक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया घटना के बाद गुस्साएं परिजनों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया जिससे काफी लम्बा जाम लग गया।

जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव बुढानपुर अलीगंज निवासी होमगार्ड इंदर पाल 55 पुत्र सूखा सिंह दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक से उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एचजी नगर कंपनी में ड्यूटी करनें जा रहा था जैसे ही वह अलीगंज – काशीपुर मार्ग पर पैगा चौकी क्षेत्र के मानपुर मोड़ पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने उनकी वाइक को रौंद दिया।

, हादसे में होमगार्ड इंदर पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसी समय एक अन्य बाइक सवार पशु चिकित्सक डंपर की चपेट में आकर घायल हो गया जिसमें पशु चिकित्सक भुवनेश पुत्र लाखन सिंह निवासी सरकडा करीम थाना डिलारी गंभीर रूप से घायलहो गया ।

मौके पर पहुंचे पैगा चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय एवं सोमवीर सिंह ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया एवं घायल पशु चिकित्सक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया, सूचना मिलने पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए इस दौरान परिवार जनों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

, काफी देर तक हंगामा होने के बाद पुलिस के समझाने पर करीब एक घंटे बाद जाम खोला जिससे काफी लम्बा जाम लग गया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *