Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना, करसुख स्मृति की प्रार्थना

पंडित अनिल शर्मा
Shardiya Navratri 2027:
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मन्दिरों में सुबह माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना के लिए माँ के भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक रहेंगे। 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा।

ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे: चादरपोशी के लिए जा रहे कालू सैयद, टेंपू और पिकअप पलटी, महिला बच्चे सहित दो दर्जन घायल

इससे पहले लोगों ने घरों में माता की प्रतिमा और घट की स्थापना की। चारों तरफ माँ भगवती देवी के जयकारे गुंजायमान हो उठे। आस्था के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने नौ दिन के उपवास भी शुरू किए हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है।

हाथों में पूजा की थाल सजाकर और जल का पात्र लेकर भारी संख्या में महिला-पुरुष भक्त प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे। माता रानी की प्रतिमा की पूजा कर आरती उतारी। पूजा-अर्चना कर माता से कामनाएं मांगी गई। मंदिर पर नवरात्र के प्रथम दिन पूजा करने को सुबह से ही धर्मावलंबियों की भीड़ रही।

चारों ओर पूजा सामग्री, धूप आदि की सुगंध महक रही थी। घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत की गई। काशीपुर के माँ माता मन्दिर के अलावा शक्तिपीठ कोतवाली के निकट श्री राम दुर्गा मंदिर , बड़ा बाजार स्थित थकेश्वर मंदिर, हरिहर मंदिर, पिपल टोला स्थित पंचशील शिव मंदिर, मोहल्ला छहराहा , रमनावाला रोड स्थित होली का मंदिर , सिंचाई कॉलोनी में स्थित माता मंदिर, तहसील परिसर में स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर ,

Moradabad News: सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, लोग पहुंचे कोतवाली

चित्रगुप्त मंदिर, फरीदनगर रोड स्थित कालरात्रि चामुंडा मंदिर, मोहल्ला बंजारन स्थित शिव मंदिर , फैजुल्लागंज के खोखरा लाल पर स्थित शिव मंदिर मैं देहात क्षेत्र के मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ-साथ दोपहर बाद भजन कीर्तन भी किए गए जिससे क्षेत्र का माहौल धार्मिक मय हो गया । मंदिरों में माता रानी की पूजा अर्चना कर जयकारे लगाए और मां से सुख, शांति और समृद्धि की मन्नत मांगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *