Part members are campaigning for north west Mumbai constituency in support of Samajwadi Party MP Abu Asim Azmi in the western Indian City of Mumbai on 23rd April 2009.

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी में 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मोर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आर के चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम गोंडा से चिरैया वर्मा गाजीपुर से अफजाल अंसारी चंदौली से वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *