दुष्कर्म पीड़ित नर्स एंजाइटी होने पर अस्पताल में भर्ती, उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News :
दुष्कर्म पीड़ित नर्स की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार की सुबह परिजनों ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को मुरादाबाद जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया है। इससे पहले परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए थे।

डिलारी के एक ग्राम निवासी नर्स के साथ ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में संचालक शाहनवाज ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपित शाहनवाज, सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था।

परिजनों ने बताया कि युवती घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान है। बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए थे। जहां हालत में सुधार होने पर घर ले आए थे। गुरुवार की सुबह दोबारा से युवती के शरीर में बेचैनी और बेहोशी होने पर माता-पिता ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहंुचे।

जहां पर युवती को इमरजेंसी में भर्ती कर प्राथमिक जांच एवं उपचार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता को एंजायटी की शिकायत है। घबराहट और शरीर में बेचैनी बता रही है। उसका संपूर्ण चेकअप कर लिया गया है। आवश्यक दवाई दी गई हैं। हालात नॉर्मल है। सीएमओ के आदेश पर एंजायटी काउंसलिंग के लिए मुरादाबाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *