पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: मंगलवार की देर शाम एस डी एम अजय कुमार मिश्रा रामरामगंगा नदी किनारे बसे रायभूड मैं पहुंचे वहां के ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठा कर रामगंगा नदी किनारे बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया वहां पर जगह जगह क्षतिग्रस्त तटबंध को मजबूती के साथ ठीक करने के निर्देश दिए।
रामगंगा नदी के जल प्रभा को भी देखा इस दौरान ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी फिलहाल तो खतरा नहीं है अधिक बारिश पड़ने के कारण को खो बैराज व कालागढ़ डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ही अधिकांश बाढ़ आने का खतरा पैदा होता है
अधिकांश बाढ़ आने का खतरा पैदा होता है राम गंगा नदी वाढ आन के कारण एक दर्जन से अधिक गांव का जनसंपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है लोगो के घरो मे पानी भर जाता है खेतो मे खडी फसल वह जाती है हर वार वर्षात के मौसम मे तट बन्ध श्रति ग्रस्त हो जाता है। रामगगां न दी की वाढ का पानी तवाही मचा देता है।