ठाकुरद्वारा में शॉर्ट सर्किट से डायल 112 की बनी आग का गोला, पुलिस कर्मियों ने कूद कर बचाई जान, कुछ देर में कार जलकर राख

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: ठाकुरद्वारा रतुपुरा मार्ग पर स्थित मंडी समिति के मुख्य गेट के पास स्थिति मंडी समिति के मुख्य कार्यालय के निकट खड़ी पीआरबी पुलिस 112 बंद कार में अचानक आग लग गई । कर में आग लगती देख पुलिस कर्मियों ने कूद कर बचाई अपनी जान । देखते देखते ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची भारी संख्या में भीड़ की एकत्र हो गयी । मंडी समिति में मौजूद व्यापारियों ने पार्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी । सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक कर पूरी तरह चल कर राख हो चुकी थी ।

शुक्रवार की सवेरे कार चालक संजय कुमार पुलिस कांस्टेबल अरुण कुमार सवेरे 7:30 के आसपास नगर की मंडी समिति मे कार खड़ी कर बंद कर दी । कार में बैठे दोनों पुलिस गर्मी कुछ समझ पाते इतनी देर में कार में लिफ्टे निकलनी शुर हो गयी । आग की लपटों को देख दोनों ने खड़ी पीआरबी 112 कार से कूद कर अपनी जान बचाई । कर में लगी आग को देख रास्ते में आवागमन भी थम गया ।तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में सक्रियता से जुट गए. इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई
कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि डायल 112 स्कॉर्पियो 5903 कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई डायल 112 स्कॉर्पियो कार मंडी ठाकुरद्वारा पर खड़ी थी अचानक से स्पार्किंग होने के कारण कार में आग लग गई पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक स्कॉर्पियो कर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *