रात में ड्रोन उड़ा रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना सैदनगली के गांव सेंदरा मिलक में रात ड्रोन उड़ा रहे गांव के युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उससे ड्रोन भी बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की। इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 9:00 बजे ग्रामीणों ने गांव के नजदीक ड्रोन उड़ता देखा। ग्रामीण एकत्र हो गए और ड्रोन के पास पहुंच गए। देखा तो गांव का एक युवक ड्रोन उड़ा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। युवक ड्रोन उड़ाने का कोई सटीक जवाब नहीं दे सका। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने भी आरोपी युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह तो ड्रोन उड़ा कर देख रहा था। इसके अलावा उसका कोई मकसद नहीं था। पुलिस उसे हिदायत देकर चली गई। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के कई गांव में अब तक ड्रोन देखे जा चुके हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों का मानना है कि चोर चोरी करने से पहले रेकी करने के लिए ड्रोन को उड़ा रहे हैं। थानाध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *