Sambhal News: सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के लिए अश्लील बातें और इशारे करके रील्स-वीडियो बनाने वाली संभल की परी और महक नाम की युवतियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हो गया है. पुलिस ने पापा की गालीबाज परियों को सलाख़ों के पीछे पहुंचा दिया बता दे कि संभल पुलिस ने महक-परी, इनके कैमरामैन समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
पिछले कुछ दिनों से महक और परी की वीडियो-रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इन रील्स में वह खूब गाली गलौज, अश्लील बातें और अश्लील इशारे करती थीं. उनकी ये रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. सोशल मीडिया पर लोग भी पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील कर रहे थे।
इसके बाद संभल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में सामने आया था कि रील्स बना रही युवतियों का नाम महक और परी है. ये संभल के असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं. दोनों आपस में दोस्त हैं.
जांच में सामने आया था कि इन दोनों ने सोशल मीडिया पर Mehakpari143 अकाउंट बनाया था, जहां वह अपनी ये रील्स-वीडियो अपलोड कर रही थीं. इसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी.
हिना और आलम भी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. महक और परी के साथ इस मामले में हिना नाम की युवती भी गिरफ्त में हैं. इसी के साथ कैमरामैन आलम भी पुलिस गिरफ्त में हैं. अब पुलिस इन चारों से पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहती थीं परी और महक
माना जा रहा है कि परी और महक सोशल मीडिया पर फेसम होना चाहती थीं. वह सोशल मीडिया के माध्यम से रुपये भी कमाना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने ये रास्ता अपनाया. मगर जिस रास्ते का उन्होंने इस्तेमाल किया, अब उसी को लेकर वह फंस गईं. पुलिस अब इन दोनों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं.