पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद। रक्षाबंधन पर सड़कों पर भाई बहन का प्यार ऐसा उमड़ा कि हर तरफ वाहनों का जाम लग गया। नगर की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। रोड पर ट्रक डंपरों पर आई रिक्शाओं के कारण दोपहियां वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया। गर्मी और बारिश में जाम में फंसे महिलाओं के साथ बच्चे भी बेहाल नजर आए। रतूपुरा मोड पर तो घंटों एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।
भाई बहन के रिश्तों की डोर राखी के पर्व को लेकर सोमवार सुबह से ही हर घर में उत्साह था। घरों पर महिलाओं और बच्चों ने त्योहार को लेकर पूरी तैयारी की थी। सुबह से ही निजी वाहनों के साथ बसों और आटो रिक्शा की मदद से कहीं भाई तो कहीं बहनों ने एक दूसरे के घरों का रुख किया। दोपहर तक सड़कों पर वाहनों की जबर्दस्त भीड़ बढ़ गई। बसों में चालक-परिचालक क्षमता से दोगुने यात्रियों को भरकर दौड़ाते रहे तो आटो रिक्शा से लेकर डग्गामार वाहनों ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
नतीजा रामनगर खागू वाला के निकट बने मैरिज हॉल, नगर के रतूपुरा मोड़, मंडी समिति, रामपाल द्वार, कमालपुरी चौराहा, चलचित्र ढाल, कदीर तिराहा, तिकोनिया बस स्टैंड, काशीपुर चुंगी समेत सभी चौराहों पर वाहनों के साथ आटो रिक्शा की आड़ी तिरछी लाइनों के चलते भयंकर जाम लग गया। इसके बाद रतूपुरा रोड, जसपुर रोड, स्योहारा रोड, कमालपुरी रोड भी जाम की चपेट में आ गए। शाम के समय अधिक जाम निकाल लगने की सूचना पर कुछ बहन चला कौन है नांगलिया रोड सेफैजुल्लागंज स्थित मंदिर काशीराम कॉलोनी से होते हुए वाहनों को निकलना शुरू कर दियादेखते ही देखते वहां पर भी लंबा जाम लग गया ।
सभी मुख्य मार्गों पर कई-कई किमी लंबा जाम लग गया। कभी गर्मी तो कभी बारिश के चलते जाम में फंसे महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल था। रतूपुरा मोड़ पर तो जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। इस बीच जाम से जूझ रहे लोगों ने फोटो वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस प्रशासन को कोसना प्रारंभ कर दिया।
कोतवाली प्रभारी राजेश चौधरी समेत पुलिस फोर्स ने चौराहों पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोशिश नतीजा नजर आई। घंटों तक पुलिस जाम खुलवाने में जूझती रही। चालकों की जल्दी दोबारा से यातायात बाधित हो जाता। देर शाम तक पुलिस यातायात सुचारू कराने के लिए जाम में फंसे वाहनों से जूझती रही। इस तरह रक्षाबंधन पर भाई बहनों ने मिनटों का सफर घंटों में तय किया।