Moradabad News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई-ठाकुरद्वारा तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने नव आगंतुक खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार से प्रथम बार शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनको शुभकामनाएं दी।
खंड शिक्षा अधिकारी जी ने बताया की छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षकों को शिक्षण कार्य करना चाहिए तथा विद्यालय में टीमवर्क के रूप में काम करते हुए निपुण लक्ष्ययों की प्राप्ति कर करने की कोशिश करें। उन्होंने आगे कहा की बच्चों के हित के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। एक दिन के मेडिकल अवकाश के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया कि उसके लिए एक प्रार्थना पत्र पोर्टल पर अवश्य अटैच किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे स्तर से जो भी कम होंगे, वह सब ससमय पूर्ण होते रहेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ इकाई ठाकुरद्वारा के ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह ने भी आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी को संगठन तथा शिक्षकों का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा सर से आग्रह किया कि शिक्षकों की समस्याओं का भी यथा संभव शीघ्र से शीघ्र निदान होते रहना चाहिए तथा हम सब साथ में मिलकर काम करते रहेंगे। इस में अध्यक्ष वीर सिंह, मंत्री त्रिवेंद्र सिंह, अश्विनी यादव, भूरे खान, हरि सिंह, अवधेश कुमार, अरुण कुमार, पीयूष शर्मा, नितिन मोगा, प्रतिमा सिंह, शिल्पी अग्रवाल, मोनिका गहलोत, मिथलेश ,विशाल चौधरी, रजनीश जयंत, निकेश चौहान सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।