पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के गांव रामनगर खागूवाला में इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने पर रातभर गांव में हंगामा रहा। पहले समुदाय विशेष के लोगों ने कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी की। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को घरों में खदेड़कर पैदल गश्त किया। इसके साथ आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफतार कर लिया।
कोतवाली के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी लव यादव ने इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष के लिए धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। इस पोस्ट के बाद रामनगर खागूवाला ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी भड़क गए। पहले तो कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।
PMAY के लिए मोबाइल से करें आवेदन, करें घर का सपना पूरा
इसके बाद गांव में भी बस स्टैंड पर भीड जमा हो गई। लोग नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एलर्ट हो गई। पुलिस ने गांव पहंुचकर गश्त किया। कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़कों से लोगों को घरों में भेज दिया। रामनगर खागूवाला बस स्टैंड की दुकानों को भी पुलिस ने बंद करवा दिया।
धर्मस्थलों से पुलिस ने घरों में रहने की घोषणा कराई। रातभर पुलिस फोर्स गांव की गलियों में गश्त करती रही। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गांव में तैनात रही। कोतवाल विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। गांव में पूरी तरह शांति है।