Moradabad News: शरीफ नगर में एक साथ उठे दो जनाजे, कांप उठी रूह, छलक पड़े आंसू, हर आंख हुई नम

अबुल कलाम अश्क
Moradabad News:
दो युवकों की सोमवार की सुबह डंपर में विद्युत हाई टेंशन लाइन से टच होने के कारण मौत हो गई थी। दोनों शव पोस्टमार्टम करने के बाद शरीफ नगर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई।

जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर निवासी मोहम्मद सुहैल (18) पुत्र मोहम्मद साहिर और सैफुल (26) पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेट भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेट व्यापारी के पद पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया डंपर को चलते समय उसकी ट्राली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई।

जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा डंपर के मालिक मोहम्मद साहिर के बेटे सुहेल और चालक सेफूल को करंट लगने से बेहोश हो गए आनंद फानन में दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन दोनों के शवों को लेकर शरीफ नगर में पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई। ईशा की नमाज के बाद गमगीन माहौल में दोनों युवकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

दो बच्चों का पिता था सैफुल, सुहैल की हो रही थी शादी की तैयारिया

सैफुल दो बच्चों का पिता था, जबकि सुहैल अविवाहित था और शादी की तैयारियां चल रही थी सैफुल के पिता तस्लीम दूसरे ट्रक पर मजदूरी में करने के लिए पंजाब गए हुए थे की सूचना मिलने पर वह भी पंजाब से घर पहुंच गए सैफुल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा 7 साल और दूसरी बेटी 3 साल की है मृतक की पत्नी, माता और भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

डंपर के मालिक मोहम्मद साहिर के बेटे सोहेल ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी जिसमे वह अनुत्तीर्ण हो गया था और पिता के साथ कामकाज में लग गया लेकिन सोमवार को सुबह हो गया अचानक दर्दनाक हादसे में सुहेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया सोहेल की शादी की तैयारी अभी की जा रही थी उसकी मौत होने के कारण उसकी शादी की खुशियां देर हो गई सुहेल के परिवार में माता-पिता भाई बहन का रोते बिलखते बुरा हाल है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *