प० अनिल शर्मा
मुरादावाद। महाशिव रात्री पर्व व महा रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक मे नगर व देहात ।के सभ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ।
ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द चौहान ने सभी समाज के लोगों से त्योहार को भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की । क्षेत्र से आए लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली कोतवाली प्रभारी ने नगर पर देहाती क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व मिल क्षेत्र के मुख्य रास्तो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके ।
साथ ही उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना पुलिस को देने की वात कही । चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति ने भी क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी । नगर के सभासद राकेश तनाव में पूर्व सभासद हमेंद्र प्रताप सिंह ने नगर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
कहा की नगर में आजकल नशे का प्रचलन वर्ग में बढ़ता जा रहा है जिसके लिए यहां पर अवैध शराब के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं । ज्यादातरइन नशीले पदार्थों की बिक्रीरोरो के किनारे बने खोखो व नगर के बाहरी आवादी मे नशा तस्कर युवाओं को नशे की दलदल में फंस रहे हैं जिससे उनका जीवन बेकार होता जा रहा है । प्रभारी निरिक्षक मैं आश्वासन दिलाया किवह ठाकुरद्वारा को नशा मुक्त करा कर रहेंगे ।
इसकी तत्काल सूचनाउन्हें दिन और उनका नंबर व उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा । हाजी मुख्तियार सैपी, सादिक सिहीकी , भाजपा के नगर अध्यक्ष सिंह, मुकेश चौधरी, आदि ने अपने विचार रखते कहा कि कावड़ पथ के रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया जाए । नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए । ताकि अपराधियों पर अंकुश लग सके । ठाकुरद्वारा नगर व ग्रामिण क्षेत्र गंगाजमुना तहजीव के लिए विख्यात है । वर्ग के लोग मिलजुल कर तिहाड़ बनाते हैं । बैठक में याकूब कुरैशी, मोहम्मद मतलब , कारीउस्मान, अकबर अली, शहनवाज खान, मुजवरहमान कुरैशी, रोहित कुमार, कमलेश कुमार आदी ने भाग लिया ।