Moradabad News: सऊदी अरब से शरीफ नगर पहुंची साजिद की लाश, गमगीन माहौल में किया सुपुर्द -ए- खाक

पण्डित अनिल शर्मा/ ऐ के अश्क़
Moradabad News:
सऊदी अरब में कमाने गए युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई। उसका शव करीब पच्चीस दिन बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन किया गया है।

जनपद मुरादाबाद के गांव शरीफ नगर निवासी शमीम अहमद का पुत्र साजिद करीब चार माह पूर्व सऊदी अरब गया था। करीब पच्चीस दिन पूर्व परिवार को सूचना मिली की साजिद की हार्टअटैक से मौत हो गई है। बुधवार को साजिद का शव गांव पहंुचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता शमीम अहमद के अनुसार साजिद का रिश्ता तय हो चुका था।

जमीन बेचकर पत्नी को बनाया नर्स, डिग्री मिलते ही प्रेमी संग भागी!

साजिद की मौत के बाद पहले से बीमार चल रहे पिता की हालत भी बिगड़ गई। साजिद का परिवार वालों ने रिश्ता तय कर दिया था। उसके सउदी अरब से वापस आने पर निकाह होता, लेकिन एक झटके के साथ सारे ख्वाब धरे रह गए। जौहर की नमाज के बाद साजिद के शव को ईदगाह वाले कब्रिस्तान में दफन किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *