Moradabad News: अब शेरपुर पट्टी गांव में सत्संग प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठन वादी कार्यकर्ताओं में रोष

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
धर्म परिवर्तन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक गांव में सत्संग व प्रार्थना करने के दौरान तंत्र क्रियो से बीमारी ठीक करने के नाम पर लालच देकर धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिलहाल ग्रामीणों से जानकारी जुटाकर पुष्टि की है।

मामला जनपद मुरादाबाद गाँव शेरपुर पट्टी गांव से जुड़ा है गांव में काफी समय से गांव के 10, 12 परिवार के लोग देवी देवताओं की मूर्तियों की पूजा न कर अपना धर्म परिवर्तन कर चुके हैं एक व्यक्ति सप्ताह में एक या दो बार आकर घरों में सत्संग व प्रार्थना करने के नाम पर तंत्र क्रिया से बीमारी ठीक करने का दावा करता है बताया जाता है।

कि वह लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है इस संबंध में गांव के प्रधान तेजवीर सिंह ने पुष्टि की है वही विधि प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता साजन शर्मा ने बताया कि गांव शेरपुर पट्टी में धर्म पर्वत परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जिस पर संगठन के लोगों ने ग्रामीणों से इस मामले की पुष्टि की है संगठन के लोग गांव में जाकर इस बात की जानकारी करेंगे अगर मामला सही पाया गया तो इस पर कार्यवाही कराई जाएगी । बताते चले की अभी एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव रमनावाला में भी धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया था।

जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की थी । कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि अभी तक शेर पुरपट्टी गॉव का मामला संज्ञान में नहीं आया जानकारी या तहरीर मिलने पर कार्यवाही कराई जाएगी ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *