Moradabad News: नहीं थम रहा ड्रोन का शोर, लोगों में दहशत का माहौल

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ठाकुरद्वारा कोतवाली सहित क्षेत्र के गांव शरीफ नगर, रामनगर खगुवाला, दारापुर, मदारपुर,लालपुर पीपलसना ग्राम सिहाली खद्दर, थाना डिलारी, में अभी भी कई ड्रॉन आसमान में उड़ रहे हैं जिससे डर का माहौल बना हुआ है।ग्रामीण इसी दहशत के साथ जाग रहे।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने धार्मिक स्थलों से ऐलान किया है इससे गांव का माहौल दहशत भरा बना रहा। पूरी रात लोग जागते रहे। वहीं,कई बार लोगों ने ड्रोन को उड़ते देखा। बताया कि ड्रोन के जरिए बदमाश पहले रेकी कर रहे हैं और फिर मौका पाकर लूटपाट भी कर रहे हैं।

इन गांवों के अलावा कांठ क्षेत्र के गांव में भी इस तरह की चर्चाएं सामने आई हैं।ड्रोन उड़ाकर रेकी करना और फिर अपराध को अंजाम देने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। यह सिर्फ अफवाह मात्र है। एतियातन पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। लोगों को सचेत किया जा रहा है।

Leave a Comment