मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा मे कुड़का नदी किनारे स्थित ईदगाह पर लगभग 15 साल से ईद की नमाज अदा की जा रही हे ठाकुरद्वारा में चार ईदगाह हे पुलिया का निर्माण में होने की वजह से पिछले साल मदरसा नुरुल उलूम के परिसर में ईद की नमाज अदा की गई थी।
रविवार को मदरसा अंसार उल उलूम नोगांवा सादात से आए मुफ्ती अब्दुल रहमान ने ईदगाह निर्माण की नींव रखी कुडका नदी पर बहावलपुर बाग के पास ईदगाह के रास्ते पर पुलिया का निर्माण हो जाने पर पिज्जा की साफ सफाई करके दीवारों का निर्माण शुरू कर दिया गया इसके लिए रविवार को मदरसा अनवर उलूम में उलमा कराम और पूर्व पालिका अध्यक्ष लियाकत अंसारी ईद का कमेटी के अध्यक्ष हाजी रियासत अंसारी, हाजी शमशाद हुसैन अंसारी आदि ने निर्णय लिया।
ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह पर ही अदा की जाएगी। इस मौके पर मुफ्ती फखरुद्दीन अंसारी, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना मोहम्मद यामीन, हाजी शमशेर मौलाना, मौलाना नजीबुल्लाह, मौलाना मोहम्मद अजीम, डॉक्टर रईस अहमद, हाजी शहजाद हुसैन, हाजी शमीम अहमद, हाजी शमशाद हुसैन अंसारी, आदि मौजूद रहे।