मुरादाबाद। चिकित्साधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शरीफनगर, संयुक्त चिकित्सालय रामपुर घोघर , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर औचक छापे मारे तो कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिए।
Read More- SBI Scheme: ₹500 जमा करें और ₹7,000 का लाभ पाएं! अभी जानें इस योजना के बारे में!
चिकित्साधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा. राजपाल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफनगर ,संयुक्त चिकित्सालय रामपुर घोघर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अहीर एवं रामपुर घोघर तथा आरबीएसके राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर के लैब तकनीशियन अमरदीप ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर के चिकित्सक डॉक्टर इंतेखाब आलम ,डॉक्टर रीता , डॉ आकाश देवास दंत चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए । आरबीएसके टीम में वेद प्रकाश सिंह ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं अर्चना रहेला एएनएम अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए । कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया।