Moradabad News: गमछे से गला घोट कर पति की हत्या, फिर रात भर बगल में सोती रही पत्नी, जाने पूरा मामला

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र के गांव मथाना में सोमवार की रात पत्नी ने पति को गमछे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया था पुलिस ने घटना की जांच कर खुलासा कर दिया पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

मथाना निवासी राजवीर सिंह उम्र 40 वर्ष सोमवार की रात को अपनी पत्नी के और बच्चों के साथ सोया था किसी बात को लेकर दोनों दोनों में झगड़ा हो गया गुस्से में पत्नी ने राजवीर का गमछा से गला घोट दिया जिससे राजू की जान चली गई लेकिन पत्नी को इसकी बिल्कुल भी भनक न लगी वह पूरी रात उसकी बगल में सोती रही मंगलवार की सुबह जब उसकी पत्नी रोने चिल्लाने लगी तो आसपास के लोगों को मौत होने का पता चला जिससे घर में भीड़ लग गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी पुलिस ने पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति रात में झगड़ा हो गया था और पति को चोट लग गई थी उसे कोई जान से करने का इरादा नहीं था पूरे मामले में मृतक के चाचा कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *