Moradabad News: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज पसियापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म जयंती को वाल दिवस के रूप में भव्य और दिव्य सांस्कृतिक समारोह पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम का सर्वप्रथम मां सरस्वती और मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके उनके चरण कमलों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तत्पश्चात बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्यतम प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश के अग्रिम भविष्य निर्माता हैं देश के कर्णधार है उनकी सफलता पर ही भारत की सफलता निर्भर है देश को विकसित राष्ट्र बनाने में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा और संस्कारों का विशेष महत्व है इसलिए सभी बालक बालिकाएं अपने परिवार देश और समाज को विकसित बनाने के लिए अपनी शिक्षा और संस्कारों पर विशेष जोर दें ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजयी कुमारी जूही ,कुमारी पायल ,कुमारी अशी आर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह और मोहम्मद अली ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में रघुवीर सिंह ,जयपाल सिंह, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, हसीन खान, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार ,अमन सक्सैना ,निर्वेश कुमारी ,पुष्पा कुमारी ,चंचल कुमारी, सलोनी चौहान, मधु कुमारी, शशि वाला, पूनम शर्मा, दामिनी, संजना, मनीषा कुमारी आदी ने भाग लिया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *