Moradabad News: सऊदी अरब काम करने गए युवक की रियाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तीन युवक कार से रियाद जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की टक्कर होने पर तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार को जनपद मुरादाबाद के फरीदनगर गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन पुत्र जमील अहमद रोजगार के लिए 8 साल पहले सऊदी अरब गया था वहा पर मुहम्मद मोहसिन डीजल मैकेनिक का काम करता था कंपनी के काम के सिलसिले में बुधवार की देर रात सहरी के बाद तीन युवकों के साथ कर से रियाद जा रहा था बुधवार को शहरी खाने के बाद मोहम्मद मोहसिन अपने पाकिस्तानी साथी और एक बिहार के साथी के साथ रियाद में कार की मरम्मत के लिए जा रहे थे कर जैसे ही आलममरी कंपनी के सामने पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे हैं डंपर से भिड़त हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।