Moradabad News: भाजपा नेता सहित 4 पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप, दहेज हत्या का केस दर्ज

Moradabad News: भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शरद कौशिक सहित मां सुषमा बड़े भाई कपिल कौशिक वे विवेक कोशिश पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है शरद कौशिक पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप है।

मामला जनपद मुरादाबाद का है स्नेहा पुत्री मनोज शर्मा निवासी असमोली की शादी 29 नवंबर 2023 मुरादाबाद निवासी शरद कौशिक के साथ हुई थी इसके बाद ससुराल वाले स्नेहा को परेशान करने लगे और 10 लाख रुपए कैस और स्कॉर्पियो गाड़ी लाने की डिमांड करके उत्पीड़न करने लगे बात-बात पर ताने देते और मारपीट करते आरोप है।

CM योगी से CBI जांच की मांग, बोले मृतक लोकेश के पिता अगर इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा अपनी जान

कि 29 सितंबर की रात 10:00 बजे स्नेह के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल पर ले जाकर नीचे को धक्का दे दिया जिससे स्नेहा बुरी तरह घायल हो गई घायल अवस्था में उठाकर स्नेहा को साई अस्पताल में ले गए डॉक्टरों ने स्नेहा को मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि हुई सीओ कटघर को इस मामले की जांच सोपी गई है दहेज हत्या के अलावा महिला क्रूरता, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है सभी आरोपी महिला को साई हॉस्पिटल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे वह अपनी कार भी अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए।

महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

स्नेहा के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार की रात की बेटी ने फोन पर मारपीट की जानकारी दी थी कुछ देर बाद छत से गिरने की सूचना भी ई वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी अमृत अवस्था में मिली इतना है के बड़े भाई मोहित शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों ने सोमवार दिन शाम स्नेहा के सब का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *