Moradabad News: ठाकुरद्वारा-करनपुर मार्ग पर चचेरे भाइयों पर कार से कुचल कर हत्या का आरोप, आरोपी कार सहित फरार

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
भूमि विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने तहेरे भाई की कार से कुचल कर हत्या कर दी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया सड़क पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बूझा कर शव को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।

जनपद मुरादाबाद ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकडा परम माफी निवासी 58 वर्षीय रामवीर सिंह यादव पुत्र नाथू सिंह यादव अपनी खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे गुरुवार की देर शाम खेत से अपने घर आ रहे थे इसी दौरान सड़क पार करते समय नीले रंग की कार में बैठे दो लोगों ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए आरोप है कि कार चालक ने फिर से कार को बेक कर उन्हें वुरी तरह कुचल दिया जिनकी मौके पर मौत हो गई ।

सूचना पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार लेकर फरार हो गए परिजनों मैं सड़क पर हंगामा कर दिया जिससे ठाकुरद्वारा रतुपुरा करनपुर मार्ग पर जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों में परिजनों को समझा बूझकर मृतक के शब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुर द्वारा लेकर पहुंचे।

अस्पताल में मृतक के भाई डालचंद यादव ,ओम कार , नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भूमि विवाद को लेकर अपने चचेरे भाइयों से काफी समय से विवाह चल रहा है उसी की रंजिश में उसके चचेरे भाइयों ने दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से कार से कुचलकर हत्या की है । पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक के भाइयों पर पत्नी उषा देवीपुत्र अनुराग यादव पुत्री निशू यादव का रोते विलखते बुरा हाल था कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि मृतक के भाइयों ने अपने चचेरे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है अभी तक उन्हें तेरी नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *