Moradabad News: सुदेश पाल के निलंबन के बाद विवेक शर्मा ने संभाला ठाकुरद्वारा कोतवाली चार्ज

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: तरफ दलपत में ट्रैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू की मौत के बाद बवाल होने पर प्रभारी निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को निलंबित कर दिया गया था।

उनके निलंबन के बाद चार्ज इंस्पेक्टर क्राइम को सौंपा गया था। बीती रात एसएसपी ने मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाने से विवेक शर्मा का प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरद्वारा स्थानांतरण कर दिया था। विवेक शर्मा ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।

ठाकुरद्वारा में लगें गंदगी के ढेर, जीना हुआ दुश्वार, सभासद ने पालिका पर लगाया मनमानी आरोप, प्रदर्शन कर नाला निर्माण की मांग

उन्होंने ज्वाइनिंग के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस बीच तरफ दलपत में पहुंचकर भी हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *