महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

Bijnor News: बिजनौर में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान मान स्तंभ स्थापित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान मान स्तंभ का अनावरण पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अमरोहा विधायक महबूब अली ने किया। इस दौरान मंच से महबूब अली विवादित बातें कहनी शुरू कर दीं।

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकट

उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल राज किया। जब उनका राज नहीं रहा, तो भाजपा का भी नहीं रहेगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। भाजपा की सरकार जाएगी और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। सोमवार को बिजनौर पुलिस ने विधायक महबूब अली और सपा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

https://twitter.com/erbmjha/status/1840641903487848458

सपा विधायक महबूब अली का बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी के नेता विधायक को समझना चाहिये की मोदी और योगी शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं जनसंख्या बल की धमकी ना दें समजवादी नेता हम भी कमजोर नहीं है समझ जायें वो और उनके नेता।

बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस बयान पर टिप्पणी की. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी “मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”

Leave a Comment