महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

Bijnor News: बिजनौर में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान मान स्तंभ स्थापित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान मान स्तंभ का अनावरण पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अमरोहा विधायक महबूब अली ने किया। इस दौरान मंच से महबूब अली विवादित बातें कहनी शुरू कर दीं।

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकट

उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल राज किया। जब उनका राज नहीं रहा, तो भाजपा का भी नहीं रहेगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। भाजपा की सरकार जाएगी और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। सोमवार को बिजनौर पुलिस ने विधायक महबूब अली और सपा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

सपा विधायक महबूब अली का बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी के नेता विधायक को समझना चाहिये की मोदी और योगी शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं जनसंख्या बल की धमकी ना दें समजवादी नेता हम भी कमजोर नहीं है समझ जायें वो और उनके नेता।

बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस बयान पर टिप्पणी की. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी “मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *