दहेज में 10 लाख की माँग का विरोध करने पर विवाहिता पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

अनिल शर्मा
Moradabad News:
दहेज में 10 लाख रुपए की मांग का विरोध करने पर पति ने विवाहिता को चाकू मारकर घायल कर दिया । इस पर भी संतोष न हुआ तो दुपट्टे से गला घोटकर कर हत्या का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुँच कर बचाया घायल को सरकारी अस्पताल ठाकुरदार में भर्ती कराया चिकतसको ने विवाहिता की हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय में भर्तीकराया । जिसका उपचार किया जा रहा है पुलिस ने शिकायती पत्र के तीन दिन वाद भी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर निवासी कुमारी अर्चना पुत्री धन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उसकी शादी 6 फरवरी 2024 को थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर कला निवासी आकाश कुमार पुत्र हरीराज के साथ हुई थी । शादी के समय पति ने अपनी सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था । पति ने शादी के दो-चार दिन बाद ही अमानवीय घिनोनी हरकतें करनी शुरू कर दी । विरोध करने पर मार पीट कर दस लाख रुपये का दवाव मनाने लगा ।

यहा तक की अप्रकातिक व मुख मैथुन कर प्रताडित कर बुरी तरह मार पीटता । यातनाओ से तंग आकर मायके चली गयी । परिजनो ने समझा बुझा कर उसे पति के साथ भेज दिया । लेकिन पति ने पहले से और अधिक यातनाए देते हुए दौ अप्रेल की दोपहर एक बजे पति , सास, ससुर, ननद ने एक राय होकर 10 लाख रुपए की मांग करते हैं बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी । शोर मचाने पर पति ने सर में चाकू मार कर लू लुहान कर दिया ।

गले मे दुप्पट्टा डाल गला घोटकर हत्या का प्रयास किया । इतना ही नही सर के वालो मे आग लगाने का प्रयास किया । शोर की सुचना पर मोहल्ले लोग मौके पर पहुचे तो चहेरे पर अनगिनत थप्पडो से मार पीट की । फोन की सूचना पर मेरी मां ने पहुच कर समझाने का प्रयास किया तो इसी दौरान हाथ मे चाकू मार कर घायल कर दिया ।

दोनो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया । चिकित्सको ने मॉ का उपचार कर घर भेज दिया । विहाहिता की हालत गम्भीर वता कर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया । आज भी जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है। पुलिस में 3 दिन के बाद भीआरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की । जिस कारण विवाहिता के परिजनों व रिश्तेदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *