Moradabad News: बहुजन समाज पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र 6 के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया बसपा ने रविवार को मंडल कार्यालय पाकबड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान सैफी को लोकसभा 6 मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर सम्मानित किया।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी किसी भी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले थे बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा के नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीशचंद्र सांसद नगीना व मंडल प्रभारी मुरादाबाद बरेली मंडल राज कुमार गौतम(पूर्व मंत्री मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद ,मेरठ व सहारनपुर मंडल) डॉ.रणविजय सिंह एडवोकेट (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल) जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल निर्मल सिंह सागर सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल पूजन प्रसाद सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल संसार सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल सतपाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल चंद्रपाल सिंह सैनी जिला महासचिव नगर अध्यक्ष शकील सलमानी नगर उपाध्यक्ष संजीव कुमार मौजूद रहे।

सपा और भाजपा ने नहीं खोले अभी पत्ते

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद डॉक्टर एसटी हसन और कैट विधायक कमाल अख्तर मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरेशी टिकट की लाइन में लगे हुए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार और पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम मुरादाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह का नाम सुर्खियों में है बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी को टिकट देकर सपा भाजपा को पछाड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *